आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति का जीभ काट ली है. इससे पति बुरी तरह लहुलुहान हो गया. फिलहाल गुत्ति हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. पति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप भी लगाया है.
दरअसल जिले के तुगगली मंडल के एल्लम्मा गुट्टा तांडा के रहने वाले चंदू नायक और उसकी पत्नी पुष्पवती के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. पति का आरोप है कि पत्नी का गांव के दूसरे व्यक्ति का साथ अवैध संबंध है. चंदू का कहना है कि सब जानते हुए भी वह अनदेखी कर कर रहा है.
अवैध संबंध का आरोप
पति चंदू ने बताया कि उसने अपनी पत्नी का दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने के बावजूद अनदेखी करके उसको चूमने की कोशिश की. आरोप है कि इसी दौरान उसकी पत्नी ने उसकी जीभ दांतों से काट ली. फिलहाल बुरी तरह लहुलुहान चंदू को गुत्ति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे अनंतपुर ले जाया गया.
पहले से चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक चंदू नायक की शादी में पथिकोंडा के येलम गुट्टा थांडा की पुष्पावती से हुई थी. इनके दो बच्चे हुए. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद पैदा होने के बाद पिछल दो साल से चंदू और पुष्पावती अलग-अलग रह रहे हैं.
पत्नी को किस करने की कोशिश
इसी बीच चंदू अपनी पत्नी को खुश करने के लिए शुक्रवार को येल्लम गुट्टा थांडा गया था. वहीं आपस में कुछ देर बात करने के बाद वह अपनी पत्नी के पास गया और उसे किस करने की कोशिश की. लेकिन पुष्पावती ने नाराज होकर उसकी जीभ काट ली. वहीं घाय चंदू को पड़ोसियों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. वहीं डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अनंतपुर रेफर कर दिया.