मध्य प्रदेश में दो महिलाओं को जिंदा दफनाने की घटना पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वयं “मध्य प्रदेश में 2 महिलाओं पर ट्रक ने बजरी फेंकी, उन्हें जिंदा दफनाने की कोशिश” शीर्षक वाली एक मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया। इस मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना रीवा जिले के हिनौता गांव की है.
जहां जमीन विवाद के दौरान महिलाओं को ट्रक में मिट्टी डालकर जिंदा दफनाने की कोशिश की गई. एनसीडब्ल्यू ने इस मामले में डीजीपी को पत्र लिखा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और यह भी कहा है कि इस संबंध में क्या कार्रवाई की गई है? इसकी जानकारी भी तीन दिन के अंदर देनी होगी.
हिनौता कोठार में जमीन विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिलाएं जमीन के नीचे दबी हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर काफी हंगामा हुआ था. पीड़ितों में से एक, आशा पांडे (25) ने पुलिस को बताया कि उसका अपने ससुर गौकरण पांडे के साथ उनकी संयुक्त भूमि पर रास्ते के अधिकार को लेकर विवाद था। रविवार को विवादित जमीन पर सड़क बनाने के लिए गौकरण पांडे और साला विपीन पांडे हाइवा से मुरम लेकर आये.