Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने यहां मां के हत्यारे बेटे को तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया है. युवक अपनी मां का कत्ल करके शव को गंगा में प्रवाहित करना चाहता था. लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका. पुलिस ने बताया कि आरोपी बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है.
मां के साथ गया था बहन की ससुराल
पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने बताया कि वह मूलतः बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है और अपनी मां प्रतिमा देवी के साथ अपनी बहन के ससुराल हरियाणा के हिसार आया हुआ था. आरोपी ने बताया कि उसने 13 दिसंबर को अपनी मां से 5 हजार रुपये की मांग की थी. जिस पर प्रतिमा देवी (युवक की मां) ने पैसे देने से इनकार कर दिया. जिस पर मां और बेटे के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी.
संगम में प्रवाहित करना चाहता था लाश
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हिमांशु ने मां के शव को सूटकेस में भरा और हिसार रेलवे स्टेशन पहुंचा. आरोपी फिर गाजियाबाद पहुंचा और उसके बाद ट्रेन बदलकर प्रयागराज पहुंच गया. पुलिस ने बताया कि प्रयागराज संगम के पास युवक सूटकेस के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था.
पुलिस ने युवक को रोककर पूछताछ की. जिस पर उसने बताया कि वह सूटकेस समेत मां के शव को प्रयागराज के संगम में प्रवाहित करना चाहता था. जिससे किसी को यह पता ना चल सके कि उसने मां की हत्या की है.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने घटना को लेकर जानकारी दी है कि पुलिस गश्त के दौरान आरोपी युवक को पकड़ा गया है. पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी युवक से वारदात के बारे में और पूछताछ की जा रही है.