औरैया: औरैया में गुरुवार को दिल दहलाने वाली घटना हुई। कलह से परेशान मां ने तीन मासूम बच्चों को नदी में डुबोकर मार डाला। चौथे बेटे को भी मारने का प्रयास किया पर वह बच गया। उसी बच्चे ने ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस भी पहुंच गई। महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसपी ने घटना की जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। फफूंद थाना क्षेत्र के बरौआ गांव निवासी प्रियंका की शादी इटावा के बसरेहर स्थित लुईया गांव में अवनीश से हुई थी। प्रियंका के चार बच्चे सोनू, आदित्य, माधव और मंगल हुए। दो साल पहले पति अवनीश की करंट से मौत हो गई तो वह चचेरे देवर आशीष के साथ रहने लगी। गांव में बदनामी होने पर वह मायके बरौआ आ गई। यहां पर भी आशीष साथ आकर रहने लगा था। गांव में भी जब ताने मिलने लगे तो एक महीने पहले वह आशीष व बच्चों को लेकर औरैया के बनारसीदास मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहने लगी।