मां सिख, पापा क्रिश्चियन, भाई मुस्लिम, पत्नी हिंदू… क्या आप जानते हैं ये एक्टर कौन है??

मां सिख, पापा क्रिश्चियन, भाई मुस्लिम, पत्नी हिंदू… क्या आप जानते हैं ये एक्टर कौन है??

नई दिल्ली. बॉलीवुड में यूं तो कई एक्टर और एक्ट्रेसेस ऐसे हैं, जो सभी धर्मों पर विश्वास रखते हैं. इसके पीछे उनकी आस्था हो सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड का वो एक्टर कौन है, जिनकी मां सिख हैं, पिता क्रिश्चियन हैं, भाई मुस्लिम हैं और उनकी पत्नी हिंदू हैं.

आप सोच रहे होंगे कि एक घर में सभी धर्म ये कैसे हो सकता है? अगर ये सवाल मन में हैं, तो ये 100 प्रतिशत सच है. क्योंकि एक्टर ने इस बात को खुलासा खुद किया है.


ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि विक्रांत मैसी हैं, जो एक विविध धार्मिक पृष्ठभूमि से आते हैं. विक्रांत ने बताया कि उनकी मां सिख हैं, पिता क्रिश्चियन हैं, भाई मुस्लिम हैं और उनकी पत्नी हिंदू हैं. ‘अनफिल्टर्ड बाय समदीश’ के ताजा एपिसोड में, विक्रांत ने बताया कि बड़े होते समय उन्होंने धर्म और आध्यात्मिकता पर कई बहसें सुनीं हैं. फोटो साभार-@vikrantmassey/Instagram


विक्रांत ने अपने भाई के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका नाम मोइन है. उन्होंने कहा कि उनके भाई ने इस्लाम धर्म अपनाया और इसलिए उनका नाम मोइन रखा गया. विक्रांत ने यह भी बताया कि उनके परिवार ने मोइन के धर्म परिवर्तन को स्वीकार किया. फोटो साभार-@vikrantmassey/Instagram


विक्रांत ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें सिखाया कि अगर आपको संतुष्टि मिलती है, तो आप जिस धर्म में चाहें, उसमें रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनके भाई ने 17 साल की उम्र में धर्म परिवर्तन किया था. विक्रांत ने यह भी बताया कि उनके पिता क्रिश्चियन हैं और हफ्ते में दो बार चर्च जाते हैं. बचपन से ही उन्होंने धर्म और आध्यात्मिकता पर बहसें सुनी हैं. फोटो साभार-@vikrantmassey/Instagram


’12वीं फेल’ एक्टर ने बताया कि उनके पिता से रिश्तेदारों ने धर्म परिवर्तन के बारे में पूछा था और उन्होंने सभी को सही जवाब दिया. उनके पिता ने कहा कि अगर उनका बेटा उन्हें बताता है तो वह जिस धर्म में चाहे, उसको जाने का अधिकार है. फोटो साभार-@vikrantmassey/Instagram


विक्रांत ने हाल ही में शीतल ठाकुर से शादी की और अब वह पिता बन गए हैं. उन्होंने बताया कि वह हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हैं और अपनी पत्नी की इच्छाओं का भी सम्मान करते हैं. उनके एक बेटा है. फोटो साभार-@vikrantmassey/Instagram


विक्रांत ने कहा कि एक ही धर्म होना जरूरी नहीं है. हमारे देश में अधिकांश लोग दिवाली और अन्य हिंदू त्योहार मनाते हैं और वह भी ऐसा ही करते हैं. फोटो साभार-@vikrantmassey/Instagram


विक्रांत ने कहा कि दिवाली मनाने के लिए किसी धार्मिक आवश्यकता की जरूरत नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लक्ष्मी देवी की पूजा करने से धन की प्राप्ति का विश्वास नहीं है, लेकिन बचपन से वह लक्ष्मी देवी की पूजा करते आ रहे हैं. विक्रांत ने बताया कि वह अपने पिता के साथ हफ्ते में दो बार चर्च जाते हैं और अपनी मां और पत्नी के साथ पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका घर सभी धर्मों के लिए एक सुंदर स्थान है. फोटो साभार-@vikrantmassey/Instagram


आपको बता दें कि विक्रांत की हालिया फिल्म ’12वीं फेल’, जो विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित है, पिछले साल रिलीज हुई और सुपरहिट रही. इस फिल्म में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है. फिल्म को बनाने में लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद से ही लोगों को खूब पसंद आई. 12वीं फेल ने दुनिया भर से 66 करोड़ रुपए कमाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *