Honda CBR150 R एक बेहद ही पॉपुलर बाइक है , अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है लेकिन बजट की कमी होने की वजह से ले नहीं पा रहे है तो दोस्तों अब आप कम कीमत में ये बाइक ले सकते है। हम बात कर रहे है सेकंड हैंड बाइक के बारे में जी हाँ दोस्तों आइये जानते है इस बाइक के बारे में और कहाँ से ले ये भी जानते है
दमदार परफॉर्मेंस
2013 Honda CBR150 R में 149cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 13.1bhp की पावर और 14.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली ये बाइक आपको सिटी राइडिंग हो या हाईवे पर लंबा सफर, दोनों जगहों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है. इसका इंजन काफी रिफाइंड है और आपको स्मूथ राइडिंग का अनुभव कराता है.
अत्याधुनिक फीचर्स से भरपूर
2013 होंडा सीबीआर150आर भले ही 2013 मॉडल हो, लेकिन उस वक्त भी अपने फीचर्स के मामले में काफी आगे थी. इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो आपको सड़क के गड्डों से होने वाले झटकों से बचाता है. इसके अलावा, इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हैं.
स्टाइलिश लुक और आरामदायक राइडिंग पोजिशन
2013 होंडा सीबीआर150आर का लुक काफी स्पोर्टी और आकर्षक है. इसके हेडलाइट्स, टेललाइट्स, और बॉडी डिजाइन काफी शार्प हैं. इतना ही नहीं, इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार और मल्टी-लेवल सीट दी गई है, जो आपको स्पोर्टी राइडिंग पोजिशन तो देती ही है साथ ही लंबे सफर पर भी आराम का ख्याल रखती है.
माइलेज
अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो पॉवरफुल होने के साथ-साथ माइलेज भी अच्छी दे तो 2013 होंडा सीबीआर150आर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. यह बाइक सिटी में करीब 40-45 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 50-55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
कीमत
अगर आपके पास बजट कम है तो आप इस बाइक को OLX से ले सकते है , बाइक की कंडीशन सही है , बाइक अभी तक मात्र 31,000 km तक चली है और बाइक 2013 की मॉडल है बाइक की कीमत 39 हजार में अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है तो OLX में जाके ले सकते है