मात्र 30 हजार में Bajaj Discover 100 मिल रहा है। जानें कैसे

Bajaj Discover 100 इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला बाइक है , इस बाइक की डिमांड गांव में सबसे ज्यादा होता है , दोस्तों अगर आप भी इस बाइक को लेना चाहते है लेकिन बजट की कमी होने की वजह से ले नहीं पा रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर ये है की अब आप सस्ते में Bajaj Discover 100 को ले सकते है , जी हाँ आइये जानते है इसके बारे में डिटेल्स से


 

डिज़ाइन  

बजाज डिस्कवर 100 का डिजाइन काफी हद तक सिंपल और क्लासिक है. इसमें आपको कोई बहुत ज्यादा फैंसी फीचर्स नहीं मिलेंगे. लेकिन, रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए ये डिजाइन काफी अच्छा है. इसमें हेडलाइट के साथ ट्विन पायलट लैंप्स मिलते हैं, जो रात के समय बेहतर रौशनी देते हैं. इसके अलावा, साइड पैनल पर डिस्कवर की ब्रांडिंग की गई है. कुल मिलाकर, देखने में ये बाइक भले ही हाई-टेक ना लगे, लेकिन ये मज़बूत और भरोसेमंद ज़रूर लगती है.


इंजन और परफॉर्मेंस 

बजाज डिस्कवर 100 में आपको 94.38cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 7500 rpm पर 7.7 bhp की पावर और 5000 rpm पर 7.85 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन दो तरह के ट्रांसमिशन के साथ आता था – एक फोर-स्पीड और दूसरा फाइव-स्पीड. दोनों ही ट्रांसमिशन में ऑल-डाउन गियर-शिफ्ट पैटर्न दिया गया था.

अब परफॉर्मेंस की बात करें तो बजाज डिस्कवर 100 रफ्तार के मामले में कोई रेसिंग बाइक नहीं है, लेकिन यह रोज़मर्रा के लिए काफी अच्छी है. शहर के ट्रैफिक में निकलने के लिए या फिर किसी छोटे मोटे सफर पर जाने के लिए इसकी परफॉर्मेंस पर्याप्त है.

माइलेज 

बजाज डिस्कवर 100 की सबसे बड़ी खासियत इसकी शानदार माइलेज है. कंपनी दावा करती है कि यह बाइक ARAI सर्टिफिकेशन के अनुसार 91 kmpl तक का माइलेज दे सकती है. वहीं, रियल वर्ल्ड कंडीशन में भी यह बाइक 70 से 80 kmpl तक का माइलेज आसानी से दे देती है.

कीमत

दोस्तों ये बाइक OLX में लिस्ट है और कीमत मात्र 30 हजार है , बाइक की कंडीशन सही है बाइक मात्र 50 हजार KM तक चली है। अगर आप इस बाइक को अपने घर में खड़ा करना चाहते है तो OLX में जाके बाइक ओनर से बात करके ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *