चंडीगढ़ः हरियाणा और हिमाचल के कुछ भागों में मानसून आगे बढ़ गया है. मानसून उत्तरी सीमा हिसार और करनाल पर स्थित है. अगले दो दिनों में मानसून चंडीगढ़ होते हुए हरियाणा में बाकी हिस्सों को कवर करेगा. आईएमडी ने दोनों ही राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए हरियाणा में भारी बारिश और गर्जन का अलर्ट जारी किया है. 4 जून तक अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी है. वहीं 1 जून के मौसम की बात करें तो हरियाणा के कुछ जगहों पर भारी से भारी बारिश, बिजली चमकने और गर्जन की संभावना जताया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक मानसून टर्फ रेखा हरियाणा पर बनीं रहेगी, जिसके चलते आने वाले दिनों में पूरे हरियाणा में मानसून की झमाझम बारिश होगी. मूसलाधार बारिश होने से तापमान में गिरवाट दर्ज की जा सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में इस बार मानसून वक्त पर आया है. राज्यों के 16 जिलों में मानसून की बारिश आ चुकी है.