साल 2016 में भारत सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट को अचानक बंद कर दिया था। इसके कारण बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। केंद्र सरकार ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि लोगों के पास काला धन जमा है तो अगर ये नोट ही नहीं चलेंगे तो वो रुपया जो काला धन है वो रद्दी हो जाएगा। ऐसा काफी हद तक हुआ भी था लेकिन बाद में सब सही हो गया। अब खबर ये है कि एक बार फिर हजार रुपये का नोट मार्केट में आने वाले हैं।
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक हजार रुपये और पांच सौ रुपये के नोट को बंद कर दिया था। अब खबर है कि आरबीआई 7 साल बाद एक बार फिर वापस लाने की बात हो रही है। लेकिन अब RBI ने खुद इसपर सारी बात सफाई कर दी है।
इसे भी जरूर पढ़ें –
मार्केट में फिर लौटेगा 1000 रुपये का नोट?
2000 रुपये का नोट अब बंद कर दिया गया है इसकी डेडलाइन भी खत्म हो चुकी है। तय डेडलाइन तक 87 फीसदी करेंसी बैंकों में वापस जा चुकी है। अब भी करीब 10 हजार करोड़ रुपये के 2000 के नोट मार्केट में हैं, लेकिन अब वो किसी काम के नहीं हैं। इसका मतलब ये है कि जिनके भी पास 2000 रुपये के नोट हैं उसका वो लोग कुछ कर नहीं पाएंगे।
अब सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नोट की वापसी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कई लोगों के दावे तो ये भी हैं कि 2000 रुपये की नोट होने के बाद जल्द ही 1000 रुपये की करेंगी फॉर्म में आने वाली है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस तरह की बहस के बाद RBI ने जवाब दे दिया है कि 1000 रुपये के नोट को दोबारा मार्केट में लाने का कोई प्लान नहीं बनाया है। इसे लेकर भविष्य में कोई योजना भी नहीं है।
रिजर्व बैंक ने इस बात को साफ कर दिया है कि अर्थव्यवस्था में नकदी की जितनी जरूर होती है वो 500 रुपये से पूरी हो सकती है। इसके बाद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। इसलिए जितना जरूरी है उतना कैश रखना चाहिए बाकी लेनदेन डिजिटल से ही करना चाहिए। लोगों को ऑनलाइन लेन-देन के प्रति जागरुक जरूर करना चाहिए। आरबीआई ने कहा है कि किसी के बहकावे में ना आएं, 1000 रुपये मार्केट में नहीं आने वाला है।