Ajab GazabIndiaTrendingViral

मावा में मिले इंसानी मांस के टुकड़े! खौफनाक था मंजर, दृश्य देख खड़े हो गए रोंगटे

मावा में मिले इंसानी मांस के टुकड़े! खौफनाक था मंजर, दृश्य देख खड़े हो गए रोंगटे
मावा में मिले इंसानी मांस के टुकड़े! खौफनाक था मंजर, दृश्य देख खड़े हो गए रोंगटे
Pieces of human flesh found in mawa! The scene was horrifying, the scene sent shivers down your spine

भीलवाड़ा. खबर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से है और हैरान करने वाली है । जिले में स्थित एक फैक्ट्री में मावा बनाते समय बॉयलर फटने के कारण दो श्रमिकों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि दोनों के शरीर के चिथड़े हो गए और तैयार किया गया मावा तक उनके शव के टुकड़े चले गए । बाद में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की । घटना कल रात आसींद थाना इलाके में स्थित नारायणपुर गांव की है ।

गांव में ही लगी है मावा बनाने की फैक्ट्री
पुलिस ने बताया गांव में मावा बनाने के लिए फैक्ट्री लगी हुई है । यह फैक्ट्री गांव के ही महावीर कुमावत की है । दिवाली के कारण अधिकतर श्रमिक छुट्टी पर चले गए थे , लेकिन गांव के ही पांच श्रमिक यहां काम कर रहे थे। त्यौहार होने के कारण मावा के डिमांड ज्यादा थी। इस कारण देर तक काम चल रहा था । कल रात गांव के ही महादेव और राधेश्याम फैक्ट्री में काम कर रहे थे ।

जानिए कैसे तैयार होता है मिठाई से पहले का मावा
दूध को बॉयलर की मदद से गर्म किया जा रहा था और मावा बनने का प्रक्रिया जारी था। चार-पांच कढ़ाई में मावा बन भी रहा था । इसी दौरान ज्यादा गर्म हो जाने के कारण बॉयलर फट गया और धमाके के कारण वहां काम कर रहे राधेश्याम और महादेव की जान चली गई । उनके शव बुरी हालत में पुलिस को मिले हैं । हादसा इतना भयानक था कि आसपास के बड़े बर्तनों में शरीर के कुछ अंग भी गिर गए, मांस फैल गया।

इस हादसे ने परिवार में मचाया कोहराम
पुलिस ने बताया राधेश्याम और महादेव नारायणपुर गांव के ही रहने वाले थे । राधेश्याम की शादी अभी करीब 6 महीने पहले ही हुई थी । वहीं महादेव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके तीन बच्चे हैं। दोनों मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रहे थे, लेकिन अब इस हादसे ने त्योहार के मौके पर परिवार में कोहराम मचा दिया है।

Leave a Reply