मिल गया करोड़पति बनने का सबसे आसान फॉर्मूला, सिर्फ 100 रुपए बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे?

करोड़पति बनने का सपना तो हर कोई देखता है पर सबके पास इसे पूरा करने की क्षमता नहीं होती। कुछ लोग मेहनत तो करते हैं और कुछ लोग इसे पूरा करने में अपनी जान भी लगा देते हैं पर नसीब उनका साथ नहीं देता और वे कामयाब नहीं हो पाते। आज की दुनिया में महँगाई इतनी बढ़ गई हैं कि गुजारा कर पाना मुश्किल हो गया है।

Crorepati Tips

खासकर के मध्यम वर्ग यानी मिड्ल क्लास के लोगों के लिए। घर का राशन पानी, बिजली का बिल, बच्चों की स्कूल फीस, ट्यूशन फीस, उनकी छोटी छोटी फरमाइशें, दवाईयां वगैरह वगैरह जैसे काफी खर्चे होते हैं। इसलिए सब चाहते हैं कि उनके पास भी लाखो करोड़ो रूपये हो जिससे वह अपना जीवन सुख और शांति के साथ जी सके। अपने परिवार वालों की सभी इच्छाओं का पूरा कर सके।

इस तरह बन सकते हैं करोड़पति

ऐसा करने के लिए आपको करोड़पति बनने की जरूरत नहीं है, बस इसके लिए आवश्यक हैं कि आपको अपने पैसों का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए। आज हम आपको ऐसा ही एक तरीका बताते हैं कि कैसे आप भी अपनी किस्मत बदल सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने पैसे कहाँ निवेश यानि कि इन्वेस्ट करने हैं , जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफ़ा हो, ये तय करना होगा। आजकल मार्केट में ऐसे बहुत से ऑप्शन हैं जहाँ आप अपने पैसे लगा सकते हैं। इसमे से सबसे अच्छा ऑप्शन है SIP।

आप शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स, में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड्स में SIP (systematic investment plan) के जरिए आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसमें एक सिस्टम से काम किया जाता हैं। आप केवल 100 रुपए की भी मंथली sip ले सकते हैं।

हर दिन मात्र 100 बचाना कोई बड़ी बात नही है।  निवेश की एक ऐसी शक्ति है, जो आपको एक न एक दिन सच में करोड़पति बना सकती हैं। इस जादुई शक्ति का नाम है पावर ऑफ कंपाउंडिंग। इस कंपाउंडिंग की शक्ति का फायदा आप तभी उठा सकते हैं, जब आप लॉन्ग टर्म के लिए पैसा निवेश करते हैं।

कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का मतलब होता हैं चक्रवर्ती ब्याज। एक तो ब्याज होता हैं जो निवेशकों को उनकी निवेश की गई राशि पर मिलता हैं। लेकिन जब निवेशको को उनके ब्याज पर भी ब्याज मिलने लगे तो वो कहलाता है कंपाउंडिंग इंटरेस्ट यानी चक्रवर्ती ब्याज।

इसके जरिए हर दिन बचाये गए आपके केवल 100 रुपये से आप अच्छा खासा फण्ड तैयार कर लेते हैं एयर उसकी SIP करके करोड़ो रूपये कमा सकते हैं क्योंकि इसमें कम से कम 15 से 20 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *