मुजफ्फरनगर में छोटी बहन की होने वाली थी शादी, फांसी पर लटका मिली बडी की लाश!

मुजफ्फरनगर में छोटी बहन की होने वाली थी शादी, फांसी पर लटका मिली बडी की लाश!

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला के परिजन का आरोप है कि दहेज के लिए पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर उसकी हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के कस्बा झबरेड़ा निवासी अब्दुल सत्तार की बेटी अंजू का विवाह 15 साल पहले मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी गोरवान निवासी यासीन के पुत्र वसीम के साथ हुआ था।

इसे भी जरूर पढ़ें –

अब्दुल सत्तार के बेटे कलीम ने बताया कि उनकी छोटी बहन की शादी होने वाली थी, जिसमें कुछ सामान उनके ससुराल वालों को तोहफे के रूप में दिया जा रहा था। कलीम का आरोप है कि जीजा वसीम ने सामान देने की की जानकारी मिलने के बाद दहेज का आधा हिस्सा अपने लिए मांग लिया। ऐसा नहीं करने पर अपनी पत्नी अंजू के साथ मारपीट की। कलीम ने आरोप लगाया कि सोमवार रात करीब डेढ़ बजे वसीम ने उसकी बहन अंजू की हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया।

मंगलवार को एएसपी व्योम बिंदल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। मंगलवरा की सुबह शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *