मुजफ्फरनगर। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने मेकअप कराने के बहाने ले जाकर दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी रही है।
शनिवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने समाधान दिवस में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह ब्यूटी पार्लर संचालिका है। बीते वर्ष उसकी भाभी बीमार चल रही थी। उन्होंने मेरठ के थाना सरधना के एक गांव निवासी युवक से झाड़ फूंक का इलाज कराया था। बाद में युवक अपने साथी को साथ लेकर उनके घर आया था और उसका मोबाइल नंबर ले गया था।
आरोपी युवक 31 दिसंबर 2023 को अपनी बहन की शादी में मेकअप कराने के लिए उसे अपने घर ले गया। वह वहां से अगले ही दिन अपने घर आ गई। 5 फरवरी 2024 को आरोपी एक अन्य युवक के साथ उसके घर पर आया और शुकतीर्थ में मेकअप कराने के बहाने अपने रिश्तेदार के यहां ले गया। जहां दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपी उसके भाई को भी मारने की धमकी दे रहे है। कार्रवाई के लिए काफी दिनों से वह थाने के चक्कर काट रही है। सीओ भोपा डॉ. रवि शंकर मिश्र का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है। मामले में जांच की जाएगी।