नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। पीएम के जन्मदिन पर आइये जानते हैं उनका और उनकी पत्नी जशोदाबेन के रिश्ते के बारे में।
2014 चुनाव के दौरान अधिकांश लोगों को पता चला कि नरेंद्र मोदी शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी का नाम जशोदा बेन हैं।
इतने साल में हो गई थी शादी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की 1968 में जशोदाबेन से शादी हुई थी। दोनों महज तीन साल ही साथ में रहे और अलग हो गए। शादी के समय जशोदाबेन की उम्र 17 साल और पीएम मोदी की उम्र 19 साल थी।
तलाक देने से कर दिया इनकार
पीएम मोदी ने अपनी पत्नी को उनके मायके छोड़ दिया था। पीएम ने 1987 में जशोदाबेन को तलाक देने का निर्णय लिया। हालांकि उनकी पत्नी इस चीज के लिए तैयार नहीं हुई। जशोदाबेन के भाई ने एक इंटरव्यू में बताया कि नरेंद्र मोदी ने 1987 में अपने बड़े भाई सोमा भाई मोदी के साथ पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के सामने सहमति से तलाक का प्रस्ताव रखा। हालांकि जसोदाबेन ने तलाक देने से इंकार कर दिया।
करती रहूंगी इंतजार
प्रधानमंत्री उस समय गुजरात में बीजेपी के नेता के तौर पर नाम बना चुके थे। इसके अगले साल उन्हें गुजरात बीजेपी इकाई का संगठन सचिव बनाया गया। मोदी द्वारा तलाक का प्रस्ताव मिलने पर जशोदा बेन ने कहा कि वो तलाक नहीं दे सकती हैं। वो अपने पति का इंतजार करेंगी। पीएम की पत्नी कभी उनके राह में रुकावट नहीं बनी। जशोदा बेन ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर एक इंटरव्यू में कहा था कि एक बार अगर पीएम उन्हें बुला लेते हैं तो वो आने को तैयार हैं।