Pakistan Cricket: हाल ही में सम्पन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उन्हें ग्रुप स्टेज में ही यूएस और भारत के खिलाफ हार का सामना करते हुए टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistan Cricket Team) की उनके ही देश में आलोचना हो रही है। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों की फील्डिंग का अभ्यास करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है।
सामने आई वीडियो
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने खिलाड़ियों के लिए कराची में प्री सीजन फिटनेस कैंप लगाया हुआ है, जिसमें सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल समेत कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान इमाम उल हक़ और कुछ खिलाड़ियों ने फील्डिंग का अभ्यास किया, जिसका हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि 4 पाकिस्तानी खिलाड़ी दाईं और डाइव लगाकर कैच पकड़ रहे हैं। मगर इस दौरान वहां गद्दे बिछाए हुए हैं। यह देखा तमाम क्रिकेट फैंस पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) का मजाक उड़ा रहे हैं।
फैंस ने उड़ाया मजाक
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस देख एक फैन ने लिखा, “अगर कैच लेफ्ट साइड आया, तो क्या करोगे?” वहीं, एक अन्य फैन ने तंज कसते हुए लिखा, “बाकि टीमों को भी अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए गद्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। पाकिस्तानी टीम ने अन्य देशों के लिए आदर्श उदाहरण पेश किया है।”
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “ये खेल तो मैं बचपन में खेलता था।” एक फैंस ने हक़ीक़त याद दिलाते हुए लिखा, “मैच में थोड़ी गद्दे होंगे, वहां, तो डाइव ग्रुप पर ही लगानी पड़ेगी!” बहरहाल आप पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) की यह वीडियो और फैंस का रिएक्शन नीचे देख सकते हैं।
3 महीना का है ब्रेक
आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) को अपनी अगली द्विपक्षीय श्रृंखला सीधे नवंबर में खेलनी है। तब वे 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। मगर इस दौरे में अभी 3 महीने का समय शेष है। ऐसे में संभव है कि हरी जर्सी वाली टीम के खिलाड़ी मेजर क्रिकेट लीग समेत विश्व की अन्य टी20 लीग में अपने हाथ आजमाएं।