India

मोदी को चुनाव में ही क्यों याद आता है , औवेसी ने PM मोदी पर किया हमला

मोदी को चुनाव में ही क्यों याद आता है , औवेसी ने PM मोदी पर किया हमला

 PoK का मुद्दा उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि चुनाव में आपको(PM मोदी) PoK याद आता है. उन्होंने सवाल किया कि 10 साल में आपने क्या किया. PoK को लेना चाहिए वो भी चाहते हैं PoK भारत का हिस्सा है, लेकिन चुनाव में उन्हें PoK याद आ जाता है. उन्होंने कहा कि 10 साल में पीएम ने देश की जनता से जो वादे किए हैं वो सारे झूठे साबित हुए हैं.


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. अब सभी दल अगले दो चरणों की तैयारी में लगे हैं. इसी के तहत एआईएमआई (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान बुधवार को प्रयागराज में मीडिया से बातचीत करते हुए ओवैसी ने यूपी सरकार से लेकर पीएम मोदी तक पर जमकर निशाना साधा.

ओवैसी ने कहा कि जो भी उनकी पार्टी से मुकाबला कर रहा है, उससे मुकाबला होगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यह है कि पीडीएम (PDM) उम्मीदवार कामयाब हों और वो चुनाव में जीत दर्ज करें. इसके लिए वो चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं और अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि अब तक जो प्रतिक्रिया मिली है वो बहुत सकारात्मक रही है. ऐसे में विश्वास है कि कामयाबी मिलेगी.

AIMIM प्रमुख ने कहा कि उन्होंने PDM बनाया हैं, उसका हिस्सा हैं. हमारे उम्मीदवार हैं. उनकी कामयाबी के लिए वो आए हैं. ऐसे में अगर किसी के पेट में दर्द हो रहा है तो वो क्या कर सकते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि अब वे (बीजेपी) ‘400 पार’ नहीं कह रहे हैं. असली मुद्दा यह है कि पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ज्यादा हो गई हैं और पेपर लीक की घटनाएं वाराणसी में हो रही हैं, जहां से पीएम मोदी उम्मीदवार हैं. और पीएम और सूबे के सीएम बोलते हैं कि किसकी आत्मा की वजह की वजह से पेपर लीक हुआ है. ओवैसी ने कहा कि ये नहीं बोला जाता कि पीएम ने विधानसभा के चुनाव में कहा था कि जो छुट्टा जानवर है उसको वो देख लेंगे.

‘चुनाव के समय PM मोदी को PoK याद आता है’

PoK का मुद्दा उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि चुनाव में आपको(PM मोदी) PoK याद आता है. उन्होंने सवाल किया कि 10 साल में आपने क्या किया. PoK को लेना चाहिए वो भी चाहते हैं PoK भारत का हिस्सा है, लेकिन चुनाव में उन्हें PoK याद आ जाता है. उन्होंने कहा कि 10 साल में पीएम ने देश की जनता से जो वादे किए हैं वो सारे झूठे साबित हुए हैं.

इसके साथ ही ओवैसी ने आरक्षण के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि किसी का आरक्षण छीन कर किसी दूसरे को नहीं दिया गया है. उन्होंने का कि पीएम बताएं कि EWS के आधार पर उन्होंने 10% आरक्षण दिया है उसमें दलित, आदिवासी, OBC को हिस्सा नहीं मिल रहा. जो आबादी में 20 फीसदी हैं उनको 10 फीसदी आरक्षण दे रहे हैं और जो आबादी में 80 फीसद हिस्सा है उनकों 28 फीसदी में समेट दिया. ओवैसी ने कहा पीएम ने आरक्षण को लेकर यही सबसे बड़ा धोखा दिया है. इसे जरूर पढ़ें – बड़े कालेज की लड़कियां कुछ इस तरह से करती हैं देह-व्यापार, क्लिक करके जानें

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply