‘यमदूत’ पर ‘देव दूत’ पड़े भारी, सुसाइड के लिए 12वीं मंजिल से लटके युवक को ऐसे बचाया

‘यमदूत’ पर ‘देव दूत’ पड़े भारी, सुसाइड के लिए 12वीं मंजिल से लटके युवक को ऐसे बचाया

उत्तर प्रदेश के नोएडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी हैरान कर देने वाला है. ये वीडियो सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केप टाउन हाउसिंग सोसाइटी का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सोसाइटी की बिल्डिंग की 12वीं मंजिल से कूदकर जान देने के लिए लटका हुआ है. युवक को ऐसे देख सोसाइटी के लोगों की चीखें निकल गईं. पूरी सोसाइटी में चीख-पुकार मच गई. हालांकि सोसाइटी के ही कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए युवक को पीछे से पकड़कर उसे सुरक्षित बचा लिया.

सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केप टाउन हाउसिंग सोसाइटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सोमवार को एक युवक सोसाइटी की 12वीं मंजिल पर लटककर आत्महत्या की कोशिश करने लगा. यह देख पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच, सोसायटी के कुछ लोगों ने समझदारी दिखाई और युवक को पीछे से पकड़कर सुरक्षित बचा लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सुपरटेक केप टाउन हाउसिंग सोसाइटी की घटना
सोमवार सुबह करीब 10 बजे सेक्टर-113 थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केप टाउन हाउसिंग सोसाइटी में एक युवक जान देने की कोशिश कर रहा है. युवक सोसाइटी की बिल्डिगं की 12वीं मंजिल से लटका हुआ है. सूचना मिलते ही तुरंत थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. हालांकि जब तक थाना पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंचती, तब तक सोसाइटी के लोगों ने समझदारी दिखाते हुए युवक को सुरक्षित बचा लिया था.

मानिसक रूप से बीमार है युवक
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि युवक सोसाइटी में ही रहता था. साथ में उसका परिवार भी रहता था. इसी साल अगस्त महीने में परिवार सेक्टर-49 क्षेत्र में शिफ्ट हो गया. युवक एक दिन पहले सोसाइटी में अपने फ्लैट में आया था. आज न जाने क्यों उसने ऐसा कदम उठाने की कोशिश की. वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई. थाना सेक्टर-113 के थाना प्रभारी ने बताया कि युवक का नाम स्पर्श (21) है. युवक मानसिक रूप से बीमार है. उसका इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *