अभी 2.19 रुपये किमी के हिसाब से टोल
टोल रेट में किये जाने वाले इस बदलाव के बाद कार और जीप जैसी फोर व्हीलकर और छोटे व्हीकल को 45 रुपये से 160 रुपये के बीच टोल देना होगा. इसके अलावा बड़े वाहनों को दूरी के हिसाब से 40 से 250 रुपये के बीच भुगतान करना होगा. अभी एनएचएआई (NHAI) 135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर हर एक किलोमीटर के लिए 2.19 रुपये का टोल लेता है. लेकिन, दिल्ली-गाजियाबाद के बीच चलने वाली गाड़ियों को किसी प्रकार का टोल नहीं देना पड़ता.
लोस चुनाव के कारण टोल रेट में देरी
एनएचएआई (NHAI) अधिकारियों के अनुसार नए टोल रेट को 1 अप्रैल से लागू किया जाना था. लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसे लागू करने में देरी हुई. बदलाव के बाद कार-जीप या छोटी गाड़ियों को सराय काले खां से मेरठ के पास काशीपुर टोल प्लाजा तक 160 रुपये देने होंगे. 82 किलोमीटर लंबे इस रूट पर अभी 155 रुपये देने होते हैं. इसके अलावा मिनीबस, छोटे ट्रक और सामान लेकर जाने वाले वाहनों को 82 किमी की दूरी के लिए 250 रुपये चुकाने होंगे.
मेरठ और इंदिरापुरम के बीच छोटी गाड़ियों के लिए नया टोल 110 रुपये और बड़ी गाड़ियों के लिए 175 रुपये होगा. मेरठ से डूंडाहेड़ा तक का सफर तय करने के लिए छोटे वाहनों को 85 रुपये और बड़े वाहनों को 140 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह, मेरठ से डासना जाने पर छोटी गाड़ियों के लिए 70 रुपये और बड़ी गाड़ियों के लिए 115 रुपये का टोल होगा.