लखनऊ। यूपी सरकार स्पॉन्सरशिप योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 20 हजार और बेसहारा बच्चों को सहायता राशि देगी। इस योजना में 18 साल तक के ऐसे बच्चों को चार हजार रुपये प्रति माह मदद की जाती है। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के मिशन वात्सल्य कार्यक्रम के तहत इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11,860 बच्चों को 14 करोड़ 23 लाख रुपये की मदद कर चुकी है।
जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है, उन्हें आयु सीमा में छूट दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि इस योजना में बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति से बचाये गये व दिव्यांग बच्चों को मदद दी जा रही है। इसी साल जनवरी में चितौआना पंचायत में विभाग ने दो लड़के और दो लड़कियों की मदद की। इनके पिता का निधन हो गया था। परिवार आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा था। इनकी मां ने योजना का लाभ मिलते ही बच्चों का स्कूल में प्रवेश करा दिया था।