ये एक रेखा करोड़ो लोगो में से किसी एक के ही हाथ में होती है! क्या आपके हाथ पर भी है ? जानिए इसके बारे में.

हस्तरेखा शास्त्र बेहद रोचक विद्या है इसके बारे में जितना भी जाने पड़े कम ही है हस्तरेखा शास्त्र की सबसे रोचक बात तो यह है कि हमें से संभावित परिणाम मिलते हैं यानी के हाथ की रेखाओं पर जो लिखा है उसे जानने के बाद हम उसे बदल रखने की भी कोशिश कर सकते हैं दोस्तों ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाएं हमारे द्वारा किए गए कर्मों के अनुसार बदलती रहती है तो इसका मतलब यह है कि हर दिन ये रेखाएं नया ही भविष्य दिखा सकती है किंतु कोशिश करें कि हमारे द्वारा किए गए कर्म अच्छे ही हो हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ के क्वेश्चन रेखाएं ऐसी भी होती है


desi-totke

जिन्हे हम बदल नहीं सकते इन रेखा या चिन्हों को भगवान का आशीर्वाद ही समझे आज हम आपको ऐसी ही
एक रेखा के बारे में बताने जा रहे हैं जो भले ही किस्मत बदलने का काम नहीं करती हो लेकिन व्यक्ति को दूसरे लोगों से बिल्कुल अलग बनाती है दोस्तों हाथ की जीवन रेखा के संग लेकिन उपरी हिस्से से घुमावदार तरीके से जीवन रेखा के साथ जुड़ी होती है यह रेखा ठीक वैसे ही जैसे आप इस तस्वीर में देख रहे हैं यह एक खास प्रकार की रेखा है जिसे अंग्रेजी में गार्जियन एंजेल रेखा कहते हैं और हिंदी में है भगवान की कृपा दिलाने वाली रेखा भी कह सकते हैं दोस्तों यह कोई मामूली रेखा नहीं है बल्कि भगवान का आशीर्वाद है शायद आपने किस्से कहानियों में सुना हो कि कुछ लोगों को अपने आसपास दैवीय शक्तियां महसूस होती हैं या वे उनसे बात कर सकते हैं या उन्हें देख सकते हैं दोस्तों हस्त शास्त्र के अनुसार ऐसा वे ही लोग कर सकते हैं जिनके हाथ में है खास रेखा होती है करोड़ों लोगों में से शायद ही एक ऐसा होगा जिसे यह वरदान प्राप्त होता है

लेकिन क्या इस रेखा को प्राप्त करने वाले हर पल ऐसी देवी शक्ति का इस्तेमाल कर पाते हैं शायद नहीं। जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है रेखा उस समय अपना असर दिखाना आरम्भ करती है जब व्यक्ति को किसी अपने की सख्त जरुरत हो लेकिन वह अकेला हो. दोस्तों व्यक्ति के जीवन के सबसे कठिन है लेकिन उसकी दोस्तों जब व्यक्ति निराशा के सागर में डूबा है जीवन के सबसे कठिन पढ़ाओ पर है लेकिन उसकी इस कठिनाइयों को हल करने के लिए उसका कोई साथ न देने वाला हो तब कुछ देवीय शक्तियां उसकी मदद करती हैं भले ही वह से दिखाई ना दे लेकिन वह अपने होने का एहसास उसे दिलाती है दोस्तों व्यक्ति के दुख को कम करती है यह दिव्य शक्तियां बहुत कम लोग है जो उन्हें देख पाते हैं या शायद महसूस भी कर पाते हैं यहां तक यह भी कहा जाता है कि कुछ लोगों की है गार्जियन एंजेल रेखा इतनी शक्तिशाली होती है कि यह लोग मुश्किल के समय खुद ही दे सकती को बुला लेते हैं दोस्तों वाकई में यह एक बहुत अद्भुत बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *