ये काम करते हैं जो लोग शनिदेव रहते हैं उन पर मेहरबान, कभी नहीं करते परेशान!
—Third party advertisement—
आप तो जानते ही होंगे कि सूर्य के पुत्र शनिदेव है। शनिदेव सूर्य से काफी दूरी पर है, इसलिए वे प्रकाशहीन है। लेकिन काफी कम लोग जानते है कि शनिदेव अगर किसी पर प्रसन्न होते है तो वह व्यक्ति पर बहुत अधिक वैभव और धन देते है।