कई बार ऐसा होता है कि आप प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती है, लेकिन किसी ना किसी वजह से आपको अनचाही प्रेग्नेंसी का सामना करना पड़ता है। लेकिन महिलाओं के लिए बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट उपलब्ध है जिससे आप आसानी से बिना किसी झंझट के प्रेग्नेंसी से बच सकते हैं। आइए हम आपको उन प्रोडेक्ट के बारे में बता रहे हैं जिससे आप प्रेग्नेंसी से दूर रह सकते हैं।कोम्बिनेशन पिल- इस दवाई में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन हार्मोन का कोंबिनेशन होता है जो अण्डोत्सर्ग को दबाने का काम करता है। इन हार्मोन की वजह से अंडाशय (ओवेरिज) अंडे रिलीज नहीं कर पाते हैं। साथ ही यह पुरुष के शुक्राणुओं को महिला गर्भाशय में जाने से रोकता है। साथ ही यह दवाइयां महिलाओं के पीरियड्स को भी नियमित करने का काम करती है। इन कोम्बिनेशन पिल्स के साथ प्रोजेस्टिन पिल्स, एक्सटेंडेंड साइकल पिल्स आदि भी आती है, जिससे बिना किसी दिक्कत के प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है।
गर्भ निरोधक पैच- यह एक पैच की तरह होता है जिसे त्वचा पर चिपका दिया जाता है। यह वजाइनल रिंग की तरह रक्त प्रवाह में नियमित रूप से एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन नाम के दो हार्मोन्स का संचय करता रहता है जिनकी वजह से अण्डों का उत्पादन रुक जाता है। इसे बाजार में ओर्थो एवेरा के नाम से खरीदा जा सकता है। हालांकि इसके इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर ले लें। इसका इस्तेमाल एक हफ्ते में एक बार किया जाता है।
वजाइनल रिंग- यह एक फेल्क्सीबल प्लास्टिक से बनी होती है और इस रिंग में दवाई की तरह ही एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन हार्मोन होते हैं जो कि प्रेग्नेंसी से रोकते हैं। यह रिंग आपको वजाइना (योनि) में लगानी होती है जो कि कई दिनों तक हार्मोन रिलीज करती है जिससे आप प्रेग्नेंसी से छुटकारा पा सकती हैं। इसे आप पीरियड्स के समय निकाल सकती हैं।
डायफ्राग्म- यह रबर का प्रेग्नेंसी रोकने की एक डिवाइस होती है जो कि डोम यानि अर्द्धगोलकार आकार का होता है, जिसे महिलाएं इस्तेमाल करती है। यह पुरुष स्पर्म को अंडो से फर्टिलाइज करने से रोकता है। यह यूटेरस की केरविक्स को कवर करता है और इसे स्परमिसिड के साथ इस्तेमाल की जानी चाहिए। इसे आप खुद लगाने के बजाय डॉक्टर से लगवाएं, जबकि वजाइनल रिंग को आप खुद भी लगा सकती हैं।
फीमेल कोंडोम- यह लुब्रिकेटेड पॉलिथिन शीथ या सॉफ्ट प्लास्टिक का बना स्पेशल कंडोम होता है, जो स्पर्म को यूटेरस तक जाने से रोकता है। यह भी डायफ्राग्म की तरह काम करता है और यह प्रेग्नेंसी के साथ कई इंफेक्शन से भी वजाइना को बचाता है। इसे एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि पुरुष कोंडोम महिलाओं के कोंडोम से ज्यादा सुरक्षित होता है और यह कई तरह के रोग और प्रेग्नेंसी से बचाता है।