आप तो जानते ही होंगे कि मनुष्य की हर एक क्रिया और उसके कार्य करने के तरीके से उसके स्वभाव और मानसिकता का संकेत मिलता है। व्यक्ति के खान-पान, बातचीत का तरीका, पसंद-नापसंद के उसके जिंदगी से जुडे कई राज हमें पता लग सकते है।