Ajab GazabHealthIndiaTrendingViral

ये 3 चीजें सिर्फ बवासीर का ही काल नहीं है बल्कि जलन और दर्द को भी जड़ से कर देती है ख़त्म

ये 3 चीजें सिर्फ बवासीर का ही काल नहीं है बल्कि जलन और दर्द को भी जड़ से कर देती है ख़त्म
ये 3 चीजें सिर्फ बवासीर का ही काल नहीं है बल्कि जलन और दर्द को भी जड़ से कर देती है ख़त्म

बवासीर गुदा या मलाशय के आस-पास या अंदर सूजी हुई नसें होती हैं। इन्हें पाइल्स भी कहा जाता है। बवासीर होने पर ये नसें बढ़ जाती हैं, जिसके कारण शौच के दोआन रक्तस्राव होना, गुदा में खुजली या दर्द होना, बैठने में कठिनाई होना जैसे समस्या होती हैं।

बवासीर का काल है ये 3 चीजें, जलन-दर्द भी खत्म!

1 .सूरन : सूरन को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें और इसे छाछ में मिलाकर पिएं इससे बवासीर की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके अलावे सूरन की सब्जी खाने से कब्ज़ दूर होती है, जिससे बवासीर बढ़ने का खतरा कम हो जाता है और पेट भी साफ रहता हैं।

2 .त्रिफला गुग्गुल : यह बवासीर के लक्षणों को दूर करने वाली खास आयुर्वेदिक औषधि हैं। इसे पिप्पली, हरीतकी, गुग्गल, विभूतकी और आंवला जैसी जड़ी बूटियों से मिलकर निर्मित किया जाता हैं। इसके सेवन से बवासीर का दर्द और सूजन खत्म हो जाता है।

 

3 .अंजीर: बवासीर के लक्षणों को खत्म करने में अंजीर फायदेमंद साबित होता हैं। इसके सेवन से पाइल्स के कारण उत्पन्न दर्द, जलन और खुजली काफी हद तक खत्म हो जाती है। अंजीर खाने से पाचन तंत्र ठीक होता हैं एवं पाचन से संबंधित समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply