Ajab GazabIndiaTrendingViral

रतन टाटा की राजगद्दी से बेदख़ल हुए छोटे भाई, नहीं मिली फूटी कौड़ी..

रतन टाटा की राजगद्दी से बेदख़ल हुए छोटे भाई, नहीं मिली फूटी कौड़ी..
रतन टाटा की राजगद्दी से बेदख़ल हुए छोटे भाई, नहीं मिली फूटी कौड़ी..
Ratan Tata’s younger brother was ousted from the throne, not a single penny was found

रतन टाटा के निधन के बाद आखिर क्यों नहीं चुना गया रतन टाटा के भाई जिम्मी टाटा को उनके छोटे भाई को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर जी हाँ टाटा ट्रस्ट ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया ऑफिसियल स्टेटमेंट के जरिये बताया गया है ये स्टेटमेंट में की टाटा ट्रस्ट जो है सो नोएल नवल टाटा जी हाँ नोएल नवल टाटा को न्यू चेयरमैन चुन रही है और रतन टाटा के जाने के बाद वही उनकी जगह ले रहे हैं टाटा ग्रुप में, जिसे उन्होंने काफी समय से सर्व किया टाटा ग्रुप के डेडीकेट्स काम किए उन्होंने.

165 बिलियन डॉलर के टाटा ग्रुप को अब मिला है नया चेहरा और वो है नोएल टाटा जो की रतन टाटा के हाफ ब्रदर यानी की सौतेले भाई है अब हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं ये जिम्मी टाटा को ये क्यों नहीं मिली जगह रतन टाटा के छोटे भाई जिम्मी नवल टाटा जो की अपने बड़े भाई रतन टाटा की तरह मशहूर नहीं थे उन्होंने सपोर्टिंग रोल फैमिली फर्म में जरूर प्ले किया रतन टाटा जो की गाइड करते नजर आए.

इंटरनेशनल रिनो के तौर पर उन्हें बनाते नजर आए लेकिन डेली ऐक्टिविटीज़ में लिस्ट इन्वॉल्व थे यहाँ पर जिम्मी टाटा बहुत हम्बल लाइफ स्टाइल वो जीते रहे हैं टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा उसके लिए वो जाने जाते हैं इसके अलावा जिम्मी टाटा मीडिया शाही हमेशा से रहे हैं उन्हें पब्लिक अटेंशन से हमेशा दूरी बनाते हुए देखा गया है और उनका डीप कनेक्शन रहा है रतन टाटा के साथ लेकिन इसके अलावा उन्हें ज़्यादा इंटरेस्ट नहीं रहा हाइर लेवल पर आगे बढ़ने में.

और इसलिए टाटा फर्म्स में उनका रोल जरूर है सिग्नीफिकेंट स्टेट वो होल्ड करते है जैसे की टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा संस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विस इन सबमें उनका जरूर हाथ है और वो शामिल हैं लेकिन डे टु डे बिज़नेस ऑपरेशन से वो दूर रहते हैं जिसके कारण उन्हें नहीं चुना गया है टाटा ट्रस्ट के नए मालिक के तौर पर फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं 

Leave a Reply