जयपुर। राजस्थान के पाली जिले में जोधपुर से गुजरात के साबरमती के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लगातार दो दिन बेपटरी करने की साजिश की गई। पहली बार 23 अगस्त को जवाई बांध-बिरोलिया के बीच ट्रैक पर पांच किलो वजन का सीमेंट व कंकरीट का बना ब्लाक रखा गया था। तेज गति से दौड़ रही ट्रेन इस ब्लाक से टकरा भी गई।
रेल प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ गई है
उधर, इसके अगले दिन 24 अगस्त को फिर उसी स्थान पर सीमेंट और कंकरीट के बने दो ब्लाक पटरी पर रखे गए। हालांकि, ट्रेन के उस स्थान पर पहुंचने से पहले ही रेलकर्मियों को सूचना मिल गई और दोनों ब्लाक हटा दिए गए। लगातार दो दिन इस तरह की घटना से रेल प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ गई है।
ट्रेनों व पटरियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की
रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को जोधपुर में इस संबंध में बैठक कर ट्रेनों व पटरियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। उधर, जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक ने पाली जिला पुलिस अधीक्षक से ट्रेल को डीरेल करने की साजिश करने वालों की तलाश करने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिले में पटरियों पर पुलिस और आरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से गश्त में जुटे हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें –