हम बचपन से यह सुनते आ रहे हैं कि एक समय पर भारत सोने की चिड़िया हुआ करता था। इसके पीछे की वजह ये है कि, बीतें सालों पहले हमारा देश सोने का भंडार था। पहले के राजा महाराजा के पास बेशुमार दौलत थी। लेकिन बाद में विदेशी आक्रमणों के लूट जाने के बाद भारत के कई भंडार खाली हो गए।