हरिद्वार। मंगलौर में एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद ही परिजनों और पुलिस को पूरी बात बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की है जब मंगलौर के मोहल्ला मलानपुरा स्थित एक घर में 24 वर्षीय शाइस्ता की गला काटकर उसके भाई अमन पुत्र इमरान ने हत्या कर दी।
बताया गया है मृतक की दो और बहनें हैं, जिनमे से एक विवाहित है और अपनी ससुराल में है दूसरी बहन और मां परिवार के साथ रहती है। बताया गया है कि मां रविवार रात अपनी एक रिश्तेदारी में देवबंद गई हुई थी। सुबह जब वह घर आई तो बेटे ने पूरी बात मां और पुलिस को बताई।
बताया गया कि युवक बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था और उसने पहले भी बहन को समझाने का प्रयास किया था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार का कहना है कि मामले में तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। इसे भी जरूर पढ़ें –