चेहरे पर कालेपन और दाग- धब्बे दूर करने के लिए हम आपको एक चोहता सा उपाय बताते है जो शायद आप लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो जाए । इस उपाय का उपयोग करने से आपको कालेपन से होनी वाली शर्नमिंदगी से छुटकारा मिल सकता हैं । आयिए अब जानते है की क्या उपाय आप अजमा सकते हैं ।
दरअसल यह उपाय है की आपको सिर्फ 2 बूंद ही उपयोग में लेना है और उतने में ही आप पाएंगे की यह आपके काले निशानो में फर्क दे रहा है । तो आप लोगों ने दालचीनी के बारे में सुना ही होगा जो , ज़्यादातर खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
अब आपको क्दाया करना सुनिए पहले दाल -चीनी के पाउडर में शहद मिला कर उसका पेस्ट बना लीजिये और रात को इस में 2 बूंद ले कर काले निशानो पर लगा लें और 20 मिनिट तक उसे लगा रहने दे । 20 मिनिट के बाद अपने चहरे को पानी से धो लीजिये फिर कुछ दिनों में ही आपको अपने चेहरे पर फर्आक दिखना शुरू हो जाएगा । इसे कुछ वक़्त तक लागतार इस्तेमाल करने से ही अच्छे परिणाम मिलेंगे वरना नहीं ।