Ajab GazabIndia

रेल यात्रियों को मिली बड़ी खुशखबरी, घटा ट्रेनों का किराया, जानें अब क्या हुए नए रेट.

Train Fare Change
Train Fare Change

दरअसल कोरोना काल से पहले लोकल ट्रेनों का न्यूनतम किराया 10 रुपए था लेकिन कोरोना काल के दौरान इन गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था। कुछ दिनों बाद इन गाड़ियों को फिर से चलाया गया था लेकिन इन ट्रेनों के नंबर बदल कर इन्हें स्पेशल गाड़ी की तरह चलाया गया। जिससे की इनका किराया 10 रुपए से बदलकर 30 रुपए हो गया था। हालांकि फरवरी में कई ट्रेनों के नंबर बदलकर फिर से इनका न्यूनतम किराया 10 रुपए कर दिया गया था।

लेकिन फिर भी ज्यादातर ट्रेनों के नंबर नहीं बदले गए जिसके कारण उनका किराया 30 रुपए ही बना हुआ था(Train Fare change)। वहीं अब उत्तर रेलवे की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। और 563 ऐसी ट्रेनों की सूची जारी की गई है जिनके नंबर में 1 जुलाई से बदलाव किया जाएगा। वहीं अब जब 1 जुलाई से कई गाड़ियां पुराने नंबर पर चलेंगी तो इनके किराए को भी पहले की तरह न्यूनतम 10 रुपए कर दिया जाएगा।

उत्तरप्रदेश के यात्रियों को होगा फायदा

Train Fare Change
Train Fare Change

563 ट्रेनों की सूची में लखनऊ मंडल की 13 ट्रेनों को भी शामिल किया गया है। साथ ही मुरादाबाद और अंबाला मंडल की ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं। इस संबंध में रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर रेलवे के लखनऊ, मुरादाबाद व अंबाला मंडल में करीब 119 ट्रेनें ऐसी थी जन्हें कोरोना काल के समय स्पेशल पैसेंजर ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था। लेकिन अब इन ट्रेनों को पुराने नंबर से चलाया जाएगा जिससे की इनका किराया कम हो जाएगा (Train Fare change)। आपको बता दें कि मुरादाबाद व अंबाला डिवीजन की 53-53 लोकल ट्रेनों और लखनऊ मंडल में 13 ट्रेनों के नंबरों को बदला जाएगा।

हरियाणा की 100 ट्रेनों का किराया होगा कम

Train Fare Change
Train Fare Change

उत्तर रेलवे मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया ये निर्देश दिल्ली, फिरोजपुर, मुरादाबाद, अंबाला और लखनऊ डिवीजन को भेज दी गई है। वहीं किराया कम (Train Fare change) होने का सबसे ज्यादा फायाद उन यात्रियों को होगा जो रोजाना लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं। आपको बता दें कि उत्तर रेलवे मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया ये निर्देश दिल्ली के साथ साथ पूरे उत्तर भारत में चलने वाली लोकल ट्रेनों पर 1 जुलाई से लागू होने वाला है।

वहीं, हरियाणा के यात्रियों को भी इसका काफी लाभ मिलने वाला है क्योंकि यहां चलने वाली 100 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेने अब स्पेशल नहीं बल्कि रेगुलर नंबरों के साथ चलाई जाएंगी। जिससे की इनका न्यूनतम किराया (Train Fare change) 30 रुपए बदलकर 10 रुपए हो जाएगा।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply