Automobile

लग्जरी गाड़ियों के मार्केट में आग लगाने आ रही है Ford Mustang, फीचर्स और लुक देख खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

लग्जरी गाड़ियों के मार्केट में आग लगाने आ रही है Ford Mustang, फीचर्स और लुक देख खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

भारतीय मार्केट में भी आज के समय में लग्जरी गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा है, जिसमें BMW, Audi और Mercedes जैसी कंपनियां सबकी फेवरेट हैं। हालांकि अब इन सभी लग्जरी कंपनियों की वाट लगाने के लिए भारतीय मार्केट में Ford Mustang आने वाली है।

लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में Ford Mustang अपने आप में खास है। इसका लुक जितना लग्जरी है, फीचर्स उतने ही प्रीमियम मिलते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये कार इसी साल भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

लग्जरी गाड़ियों के मार्केट में आग लगाने आ रही है Ford Mustang, फीचर्स और लुक देख खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

ब्रांडेड फीचर्स का है फुल पैकेज

Ford Mustang लुक के मामले में जितनी लग्जरी है, उतने ही लग्जरी और प्रीमियम फीचर्स से भी भरपूर है। इसमें आपको टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम के साथ में एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, रियर डिफॉगर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, पावर विंडो, रिमोट बूट रिलीज, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट फ्यूल फिलर, पावर टेलगेट, हैंड्स फ्री टेलीफोन, कप होल्डर के साथ सेंटर कंसोल और हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ जैसे कई दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।

इंजन भी मिलता है बेहद पावरफुल

बता दें कि Ford Mustang में 4999 cc की क्षमता वाला 8 सिलेंडर, 5.0लीटर Ti-VCT V8 इंजन दिया गया है, जो इस कार को बेहद दमदार पावर प्रदान करता है। वहीं इसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से भी लैस रखा गया है, जिसकी मदद से आपको बेहतर राइडिंग अनुभव प्राप्त होगा। माइलेज की बात करें अगर तो Ford Mustang में आपको लगभग 7kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।

कितनी हो सकती है कीमत?

गौरतलब है कि Ford Mustang एक लग्जरी गाड़ी है। ऐसे में इसकी कीमत भी काफी ज्यादा पड़ा जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी द्वारा इस कार को लगभग 80 लाख रुपए की एक्सशोरुम कीमत पर भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply