लग्जरी स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने जल्द आ रहा है Samsung Galaxy Z Flip 6, धांसू फीचर्स से होगा लैस

Samsung के फ्लिप स्मार्टफोन्स को भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। ये स्मार्टफोन अपने पहले मॉडल से ज्यादा ताकतवर और ज्यादा दमदार हो सकता है और इसकी कीमत भी पहले से ज्यादा रखी जा सकती है।

इस बीच अब कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip 6 को भी मार्केट में उतारने का फैसला कर लिया है। फिलहाल इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि ये स्मार्टफोन जुलाई या अगस्त के महीने में पेश किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

लग्जरी स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने जल्द आ रहा है Samsung Galaxy Z Flip 6, धांसू फीचर्स से होगा लैस

Samsung Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले – लीक जानकारी की मानें तो Samsung Galaxy Z Flip 6 में 6.7-इंच की इनर स्क्रीन और 3.9-इंच की आउटर डिस्प्ले मिलने की संभावना है। इसके साथ हीं कहा जा रहा है कि इसके इनर स्क्रीन प्राइमरी डायनामिक एमोलेड 2x तकनीक वाली हो सकती है, जिसपर 120Hz तक का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल सकता है।

प्रोसेसर – लिस्टिंग में कहा गया है कि Samsung Galaxy Z Flip 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू का सपोर्ट भी मिल सकता है।

कैमरा – लीक जानकारी की मानें तो Samsung Galaxy Z Flip 6 के बैक पैन पर PDAF के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मिलने की उम्मीद है। वहीं इस स्मार्टफोन में 10MP का सेल्फी कैमरा मौजूद रह सकता है।

बैटरी – मौजूद मिली जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy Z Flip 6 में 4,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रह सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत?

फिलहाल कंपनी द्वारा Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को लगभग 79,990 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *