जाहिर सी बात है हर किसी को अपने पार्टनर से, अपने जीवन साथी से बहुत सी उम्मीदें होती हैं। किसी को कुछ चाहिए तो किसी को कुछ। इसलिए अपना पार्टनर चुनते वक़्त बहुत सी बातों का ख्याल रखना चाहिए।
वैसे तो महिलाओं को समझना आसान नहीं, पर फिर भी कोशिश तो कर ही सकते हैं। जब भी हम किसी कपल को साथ में ख़ुश देखते हैं तो हमें लगता हैं कि काश हमे भी ऐसा ही प्यार करने वाला, हमारा ख्याल रखने वाला लाइफ पार्टनर मिले। वहीं, कई पुरूष भी इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि आखिर महिलाएं अपने पार्टनर में कौन सी खूबियां चाहती हैं। चलिए आज हम जानते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी बातें है, जो हर महिला अपने जीवन साथी में देखना चाहती है।
1. पार्टनर का सपोर्ट
ऐसा नहीं है कि महिलाओं को खुश करना बहुत मुश्किल काम हैं। चाहे परिस्थिति कैसी भी हो वो चाहती हैं कि उनका साथी हमेशा उनके साथ खड़ा हो। अगर वो अपने जीवन में कुछ करना चाहे, आगे बढ़ना चाहे तो उनका पार्टनर उनका साथ दे, ना कि उनको रोके। महिलाएं चाहती हैं कि उनका हमसफर उनका हौसला बढ़ाये और उनको हिम्मत दे।
2. उनको समझे
माना कि महिलाओं को समझ पाना थोड़ा मुश्किल है, मगर नामुमकिन नही और वैसे भी और कोई उनको समझें या न समझें पर वो ये जरूर चाहती हैं कि उनका साथी उन्हें समझे। उनकी भावनाओं की कदर करे। अपनी मर्जी उन पर न थोपे। कोई भी फैसला लेने से पहले उनकी राय जाने। साथ ही ऐसी कोई बात ना करे, जिससे आपका दिल दुखे।
3. आपके साथ वक़्त बिताए
खुशहाल जीवन बिताने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप एक दूसरे को समझे। और इसके लिए जरूरी हैं कि आप अपने जीवन साथी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताये। जब आप उनके साथ हो तो आपका पूरा ध्यान सिर्फ उनके ऊपर ही होना चाहिये नाकि फ़ोन पर या इधर-उधर। इसके लिए आप उनको कही बाहर लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते हैं। डिनर या लंच पर जा सकते हैं। बस आपको अपने कीमती वक़्त में से थोड़ा वक्त देना है उनको।
4. ईमानदारी
सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के प्रति पूरे ईमानदार हो, क्योंकि वे आप पर पूरा भरोसा करती है। इसलिए उनसे कभी झूठ ना बोले, उनसे बातें ना छिपाये, क्योंकि एक औरत अपना सब कुछ छोड़ कर अपने जीवन साथी के साथ रहने आ जाती है। इसलिए आंख मूंद कर वे आप पर भरोसा करती हैं, तो उनका ये भरोसा बनाये रखें। उन्हें कभी धोखा ना दें। ऐसी ही छोटी छोटी बातें हैं जिनका ख्याल रख कर आप अपना रिश्ता सफल और जीवन बेहतर बना सकते हैं।