Online Shopping: आप में से कई लोगों के साथ कई बार ऐसा हा होगा, जब आपने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कोई चीज ओर्डर की हो और आपके पास जो चीज पहुंची, वो कुछ और ही हो। कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के खिलाफ ऐसी खबरें अक्सर सुनने को मिलती है। आज कल के जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ा है। इसके चलते लोगों को अपनी जरूरत का सामान लेने के लिये घर से बाहर नहीं निकलना पड़ता बल्कि ओर्डर के मुताबिक डिलीवरी बॉय आपके घर तक वो चीज पहुंचा देता है।
जब भी देर रात भूख लगी हो, या जब हमें लंबे और थका देने वाले काम के बाद खाना पकाने का मन नहीं करता है, तब ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म से भोजन और किराने का सामान खरीदना हममें से कई लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है। फिर चाहे, वो बर्थडे केक हो, पिज्जा, बर्गर हो, ड्रिंक्स और अन्य ट्रीट से लेकर आज हम अपने घरों में आराम से बैठकर हर व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं।
होटलों और रेस्टॉरेंट्स का स्वादिष्ट खाना आपके दरवाजे के बाहर पहुंच जाता है और, यह अहसास और भी आनंदमय हो जाता है जब हमें कुछ अप्रत्याशित मिलता है।
हाल ही में एक लड़की के साथ ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर एक ऐसा वाकया हुआ है, जिसे सुनने के बाद आपको होश उड़ जायेंगे और आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि क्या सच में ऐसा भी हो सकता है। दरअसल, इस लड़की ने ऑनलाइन सेनिट्री पैड्स ओर्डर किये थे, लेकिन उसके पास जो चीज पहुंची, वह उसे देख कर दंग रह गयी।
हाल ही में, इस महिला ने सोशल मीडिया प्लैटफार्म ट्वीटर पर अपनी एक कहानी साझा की है, जिसमें उसने बताया है कि उसने स्विगी की किराने की डिलीवरी सेवा इंस्टामार्ट से सैनिटरी पैड का ऑर्डर दिया, लेकिन इसकी जगह उसे एक सरप्राइज मिला, जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऑर्डर बॉक्स में सैनीटरी पैड के साथ-साथ नीचे चॉकलेट कुकीज का एक पैकेट रखा था।
महिला ने ट्वीटर पर लिखा है “मैंने स्विगी इंस्टामार्ट से सैनिटरी पैड मंगवाए और बैग के नीचे चॉकलेट कुकीज़ का एक पैकेट पाया। बहुत विचारशील! “लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि यह किसने किया, स्विगी या दुकानदार?”
गौरतलब है कि महिलाओं को पीरियड्स के दौरान काफी ज्यादा फूड कार्विंग्स होती है। उन दिनों में सबसे ज्यादा मीठा खाने का मन करता है। इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पहल को काफी सराहा है।