लड़के को गूगल से आया फोन, कहा- लंदन आ जाओ, करोड़ों का पैकेज दूंगा, पता चलते ही मां बोली…

लड़के को गूगल से आया फोन, कहा- लंदन आ जाओ, करोड़ों का पैकेज दूंगा, पता चलते ही मां बोली…

जमुई. बिहार के जमुई जिले से जर्मनी जाकर अमेजन में नौकरी करने वाले अभिषेक अब लंदन में गूगल के लिए काम करेंगे. NIT पटना से बीटेक करने वाले अभिषेक कुमार कि 2 करोड़ सात लाख सलाना पैकेज पर गूगल में नौकरी लग गई. बीटेक करने के बाद अभिषेक को 2022 में बर्लिन से अमेजन कंपनी ने नौकरी ऑफर की थी.

बाद में उन्होंने बर्लिन में ही जर्मनी की एक कंपनी में काम किया. वहीं अब वह लंदन में गूगल के साथ काम करेंगे. पांच फेज के इंटरव्यू के बाद गूगल ने अभिषेक को ऑफर दिया है.

पढ़ाई के दौरान ही अभिषेक की लालसा थी कि वह गूगल में नौकरी करें. यही कारण था कि दो साल में अमेजन से मिलने वाले एक करोड़ 8 लाख के बाद, अब गूगल ने उन्हें दो करोड़ 7 लाख के पैकेज पर हायर किया है. दो करोड़ से अधिक पैकेज पर गूगल में जॉब मिलने से अभिषेक और उनका परिवार काफी खुश हैं. गृहणी मां मंजू देवी और वकील पिता इंद्रदेव यादव के साथ पूरा इलाका उत्साहित है. साधारण परिवार से आने वाले घर के लाल की कामयाबी की चर्चा हर तरफ हो रही है.

अभिषेक ने झाझा के स्कूल से हाई स्कूल पास किया, पटना से इंटर और फिर वहीं के NIT से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. 2022 में अभिषेक की नौकरी अमेजन कंपनी में लगी थी. बर्लिन में अमेजन के साथ काम करने के बाद वह जर्मनी की एक कंपनी में बर्लिन में ही काम करने लगे. वहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने के दौरान भी वह अपनी मेहनत और लगन के बल पर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे. फिर जब गूगल में मौका मिला, तो पांच फेज के इंटरव्यू में सफलता पाते हुए 2 करोड़ 7 लाख पैकेज का ऑफर मिल गया. अभिषेक अब गूगल के लंदन ऑफिस में काम करने के लिए इंडिया से उड़ान भरेंगे.

अभिषेक का कहना है लगन और मेहनत के बल पर इस तरह की कामयाबी पाई जा सकती है, वह इसी क्षेत्र में और आगे बढ़ना चाहते हैं, इसी फील्ड में रहकर समाज के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं, हर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सपना रहता है कि गूगल के साथ काम करें, यहां और भी अच्छा करने के लिए बेहतर माहौल मिलता है, मेरी कोशिश रहेगी कि मेहनत के बल पर और भी कामयाबी हासिल करूं. अभिषेक ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.

अभिषेक के पिता इंन्द्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में एडवोकेट हैं जबकि मन मंजू देवी हाउस वाइफ हैं. अभिषेक का बड़ा भाई दिल्ली में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटा है. बेटे की सफलता पर मंजू देवी ने बताया कि आज उन्हें अपने अभिषेक पर गर्व है. पिता इंद्रदेव यादव ने कहा कि मैंने हमेशा अपने बेटे को मेहनत और लगन के भरोसे आगे बढ़ाने के लिए कहा, उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि उनका बेटा अब गूगल कंपनी में लंदन में नौकरी करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *