लड़के वाले लड़की देखने गए और पूछा आपकी बेटी क्या करती हैं? जवाब सुन सिट्टी पिट्टी गुल हो गई!

लड़के वाले लड़की देखने गए और पूछा आपकी बेटी क्या करती हैं? जवाब सुन सिट्टी पिट्टी गुल हो गई!

जोक्स के संसार में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं. ये एक ऐसी जगह हैं जहाँ हम सभी आपके लिए लगातार जोक्स का खजाना लेकर आते रहते हैं. इन जोक्स के माध्यम से हमारा यही प्रयास होता हैं कि आप सभी के जीवन में खुशियाँ ले आए. वैसे भी आजकल लोग बहुत दुखी रहने लग गए हैं. ऐसे में उनका मनोरंजन करना और खुश रखना हम भी अपना फ़र्ज़ समझते हैं. माइंड को रिलैक्स करने में जोक्स बड़े काम आते हैं. ये आपकी दिमागी थकान को भी दूर करते हैं. इस तरह अप एक फ्रेश माइंड के साथ दोबारा जीवन जीते हैं. आज के हमारे जोक्स भी आपके बहुत हंसाने का काम करेंगे. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन्हें पढ़ लेते हैं और हंसी का आनंद उठाते हैं.

2000 का नोट और
एक्स-रे की रिपोर्ट,
बन्दा भले ही उसके
विषय में कुछ भी ना जानता हो,
पर हाथ में आते ही
ऊँचा करके देखता जरूर है।

प्रिय बनने वाली गर्लफ्रेंड,
तुम ना करियर पे ध्यान दो बकलोली
मत किया करो क्यूंकि तुम्हारा होने वाला
बॉयफ्रेंड आलरेडी बहुत बड़ा वाला बकलोल है.

सिर्फ ब्यूटी पार्लर वाले ही लड़की को
ये महसूस कराने या बताने की हिम्मत रखते हैं..
कि वो अच्छी नहीं दिख रही..!!

सुबह रेड लाइट पर मेरी बाइक बंद
पीछे वाला पों पों, पों पों,
मैं उतरके पीछे वाले को चाबी दी
ले भाई, तू स्टार्ट कर ले, हॉर्न मैं बजाता हूँ

मैं अपना 3G शौचालय में बैठ के ज्यादा यूज़ करता हूँ
तो क्या वहां ये 4G वाली लड़की आ सकती हे डेमो के लिए..?

अगर लौंडे पर नई जवानी और
मूँछ की रेख भर भी आ जाती है
ऐसे में लड़की के मुँह से निकला excuse me भी
लौंडे के कान में i love you बनकर टकराता.

पहले मम्मी पापा बच्चों को झाड़ू,
बेलन या बेल्ट से सजा देते थे।
और आजकल…
“चलो, अपना मोबाइल दो मुझे;
अभी के अभी”

Husband -तुम्हें खाना बनाना आता तो,
आया की छुट्‍टी कर देता
Wife -तुम्हें प्यार करना आता तो,
ड्राइवर की छुट्‍टी कर देती
Husband- -O
Wife-1

Big Boss मे एंट्री के वक़्त तो सब गज़ब के सुंदर लगते हैं,
मगर अगले दिन मुह धोने के बाद खुद बिग बॉस को
चेक करना पड़ता है की यही बंदा अंदर गया था क्या?

इसे भी जरूर पढ़ें –

She:मुझे स्कूल के नाटक में
चुड़ैल का रोल मिला है
He:अच्छा वहां भी?

पत्नी में पति का गुण/अवगुण आना स्वाभाविक है
आखिर अर्धांगनी जो होती है जज्बा देख यकीन हो गया
अभिषेक बच्चन से कितना प्रभावित हैं ऐश्वर्या

“दिया और बाती हम” सूरज सा को गोली लगी
अगर सूरज सा निपट लिए तो 3 दिन का तो
राष्ट्रीय शोक होना चाहिए,धारावाहिक न
सही एक किरदार तो खत्म हुआ

डांस रियलिटी शो का इतना असर है
कि बारात मे लड़कियां देख रही थी
कौन उनको कितने नंबर दे रहा है,
मैंने भी मौका देखकर अपना मोबाइल नंबर दे दिया

BF:- आज तेरे पापा ने मुझे खाने पर बुलाया है wow
GF:- हाँ वो श्राद के लिए कौव्वे नहीं मिल रहे थे इसलिए

ये जोक्स आपको कैसे लगे हमें कमेंट में जरूर बताए. साथ ही इन्हें दूसरों के साथ शेयर भी करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *