पति पत्नी हो या प्रेमी प्रेमिका, रिश्ता तभी टिक पाता है, जब प्रयास दोनों की तरफ से किये जाये। एकतरफा रिश्ता कभी भी फलता फूलता नहीं है। इसी लिये लड़के औऱ लड़की दोनों को ध्यान रखना चाहिये कि उनकी किन्हीं हरकतों की वजह से उनके रिश्ते में खटास ना आ रही हो। कई बार पार्टनर की कुछ बुरी आदतों की वजह से सामने वाला तंग आकर रिश्ता खत्म करने के बारे में सोच सकता है।
ज्यादातर लड़कियां रिश्तों को अधिक भावनात्मक रूप से देखती हैं। वे चाहती हैं कि जितने एफर्ट्स वह रिश्ते में डाल रही है, उतना ही उनके पार्टनर भी डालें, लेकिन लड़के अनजाने में या जानबूझ कर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उनकी जीवनसाथी या प्रेमिका उनसे दूर हो जाती हैं। आइये जानते हैं लड़कों की ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में….
1. अटेंशन न देना
यह तो लगभग हर लड़की की शिकायत होती हैं कि लड़के उनकी पूरी बात ध्यान से नहीं सुनते, जो उनहें काफी ज्यादा गुस्सा दिला सकती है। ध्यान रखें कि जब भी आप अपनी पत्नी या प्रेमिका के साथ दो पल सुकून के बिताने बैठे हों, तो अपने फोन को किनारे कर दें। उसके साथ बातें करें, ना कि फोन स्क्रॉल करें।
2. बातें छिपाना
लड़कों की झूठ बोलने की आदत अक्सर उनके रिश्ते को तोड़ने का मुख्य कारण बनती हैं। पत्नी हो या प्रेमिका लड़कियां चाहती हैं कि उनके पार्टनर हमेशा उनसे हर बात शेयर करें ना कि बातें छिपायें। अगर आप अपनी पार्टनर से बातें छिपायेंगे, तो उनका विश्वास आप पर से उठता चला जायेगा, जिस पर आपका रिश्ता टिका हुआ है।
3. दूसरी महिलाओं की तरफ ध्यान देना
आपकी ये आदत आपकी पत्नी को आपसे नफरत करने पर मजबूर कर सकती है। किसी भी महिला को ये कतई पसंद नहीं कि उसका पति उसके अलावा किसी और महिला को ज्यादा तवज्जो दे। इस लिये ध्यान रखें कि आप ये गलती ना करें। हो सकता है कि वो भी आपकी बजाय किसी और पर ध्यान देने लगे या आपको छोड़ने पर विचार करे।
4. इज्जत न देना
किसी भी रिश्ते में प्यार के साथ साथ इज्जत काफी जरूरी है। कहते हैं जहां से इज्जत मिलती है, वहीं इज्जत दी जाती है। खास कर पत्नियां चाहती हैं कि जितना सम्मान वो आपका करती हैं, उतना ही आपप भी उनका करे। अक्सर पतियों की आदत होती है कि वे गुस्से में आकर अपनी पत्नी को बुरा भला कह देते हैं, लेकिन उनकी ये आदतर उनके रिश्ते में दरार ला सकती है।