लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के शूटर को पुलिस ने दबोचा, मुठभेड़ के दौरान योगेश उर्फ राजू के पैर में लगी गोली…

लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के शूटर को पुलिस ने दबोचा, मुठभेड़ के दौरान योगेश उर्फ राजू के पैर में लगी गोली…

Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में हाशिम बाबा-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से करीब 5 राउंड फायरिंग हुई। इस बीत दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी।

नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शूटर योगेश उर्फ राजू एनकाउंटर में गिरफ्तार हो गया है।

लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग के शूटर के पैर में लगी गोली

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम मालिक को गोलियों से भूनकर उसे मौत के घाट उतारने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शूटर योगेश उर्फ राजू के पैर में गोली लग गई है। इस दौरान पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस ने इस जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया।

स्पेशल सेल ने लगातार पीछा करके पाई बड़ी कामयाबी

दोनों तरफ से करीब 5 राउंड फायरिंग हुई। एक .32 बोर की पिस्तौल 7 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। वारदात के बाद से लगातार ठिकाने बदल रहा था, वो रातोरात शहर बदलता था। स्पेशल सेल ने लगातार पीछा करके कामयाबी पाई।

जिम के मालिक को लगी 5 गोलियां, हुई मौत

पिछले महीने ये खबर सामने आई थी कि साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश के ई ब्लॉक में 12 सितंबर को देर रात अज्ञात बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। नादिर अहमद शाह नाम के व्यक्ति को 5 गोलियां लग गई। उसके दोस्तों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। नादिर शाह जिम का मालिक था, उसने पार्टनरशिप में जिम खोला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *