लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग को लेकर राज शेखावत पर भड़कीं सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला, बोलीं- ‘अगर उसको मारना…’.

लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग को लेकर राज शेखावत पर भड़कीं सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला, बोलीं- ‘अगर उसको मारना…’.

Lawrence Bishnoi Encounter Price: राजस्थान के जयपुर में पिछले साल श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर एक करोड़ से ज्यादा का इनाम भी रखा है. अब राज शेखावत के इस बयान पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत की प्रतिक्रिया सामने आई है.

शीला शेखावत ने राज शेखावत की मांग पर कहा है, “एक करोड़ क्या 50 करोड़ दे दो, प्रशासन ऐसा करेगा क्या? नहीं करेगा, क्योंकि हमारे संविधान में लागू ही नहीं है. जब तक संविधान में लागू नहीं होतास ऐसा एनकाउंटर पुलिस प्रशान की ओर से नहीं किया जाएगा, चाहे आप 100 करोड़ दे दो, ऐसा नहीं होगा.” उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कस्टडी में कोई शख्स है तो उसे मारा नहीं जा सकता है.

‘रास्ते में एनकाउंटर हो सकता था’

उन्होंने कहा, “पुलिस ने खुद उसे जेड प्लस की सिक्योरिटी दे रखी है, तो आप बताइए उसे कहां मारेंगे. अगर उसको मारना होता तो या तो वो फरार होता और पुलिस पकड़कर लाती तो रास्ते में एनकाउंटर हो सकता था. लेकिन, जब वो प्रशासन के पास मौजूद है और उसे पुलिस खुद सुरक्षा दे रही है, तो ऐसे में प्रशासन कहां उसे मारेगी.”

राज शेखावत पर पलटवार करते हुए शीला ने कहा, “इस मांग से हमारे संगठन का कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि उनके बयान से पहले हमारे पास न ऐसी कोई प्रतिक्रिया आई थी न ही किसी ने हमें कुछ बताया है. उनके दिल की तो वही जाने, लेकिन मेरे हिसाब से ये सही नहीं है. इनको अब कोई पूछ नहीं रहा है, इसलिए इन्हें बीच में आना है.”

उन्होंने कहा, “अगर शेखावत गोगामड़ी को न्याय दिलाना चाहते हैं, तो तब कहां थे जब मैंने मार्च में न्याय यात्रा निकाली थी, तब मेरे साथ आकर क्यों नहीं खड़े हुए. हम अभी भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ऐसी बाते करके लोग हमें न्याय के रास्ते से भटकाना चाहते हैं. हमारा मकसद सिर्फ सुखदेव सिंह गोगामड़ी को न्याय दिलाना है. इसके लिए हम पहले भी सड़कों पर आए थे और आगे भी सड़कों पर आने के लिए तैयार हैं.” उन्होंने दावा किया कि ये बयानबाजी सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए की गई है और सस्ती लोकप्रियता के लिए है.

पिछले साल हुई थी गोगामड़ी की हत्या
बता दें क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. दरअसल दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजस्थान के जयपुर हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा है. इसी का बदला लेने के लिए राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *