Ajab GazabIndiaTrendingViral

लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ जाकर ऐश्वर्या ने किया सलमान का बचाव.,.

लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ जाकर ऐश्वर्या ने किया सलमान का बचाव.,.
लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ जाकर ऐश्वर्या ने किया सलमान का बचाव.,.
Aishwarya defends Salman by going against Lawrence Bishnoi

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दिकी हत्या की गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने जिम्मेदारी ली है मुंबई पुलिस को शुरू से ही इस हत्या केस में लॉरेन्स विश्नोई का हाथ होने का शक था चर्चा ये थी कि बाबा सिद्दीकी एक्टर सलमान खान के काफी करीबी थी इस वजह से लॉरेंस विश्नोई ने उन्हें अपना निशाना बनाया बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है मुंबई में उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिसवालों को तैनात कर दिया गया है.

आखिर लॉरेंस विश्नोई के सलमान खान से क्या है दुश्मनी आइए जानते हैं ये पूरी कहानी दरअसल वक्त था साल 1998 का सितंबर का महीना था और एक फ़िल्म की शूटिंग चल रही इसी के दौरान फिर चीजें काफी ही ज्यादा बिगड़ गयी दरअसल सितंबर का महीना बीतने को था और राजस्थान के जोधपुर में फ़िल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी सलमान खान से लेकर सैफ अली खान और तब्बू जैसे कलाकार जोधपुर में डेरा डाले थे.

जोधपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर भवाद कस्बे के लोग शूटिंग संचालन अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यस्त थे 27, 28 सितंबर की रात को ही भार के करीब कांकाणी गांव में सफेद जिप्सी की रौशनी चमकी गांव वालों ने फौरन अंदाजा लगा लिया कि शिकारी चिंकारा या काले हिरण की तलाश में हैं जब तक वो कुछ कर पाते तब तक गोली चलने की आवाज आयी गांव वालों की तरफ भागे जहाँ से आवाज आई थी और उसके साथ ही पास पहुंचे तो जिप्सी को तेजी से वहाँ से भागते हुए देखा.

कुछ नौजवानों ने जिप्सी का पीछा भी किया लेकिन वो भागने में कामयाब रहे अगले दिन अखबारों में एक चश्मदीद के हवाले से इस घटना की खबर छपी चश्मदीद ने दावा किया कि उसने भागती हुई जिप्सी में बैठे सलमान खान को पहचान लिया इसके बाद बवाल मच गया मामले की छानबीन शुरू हुई घोड़ा फार्म्स पहुँच गई जहाँ सलमान समेत हम साथ साथ है के क्रू ठहरे थे वहाँ से ब्लैक बग किया काला हिरण के अवशेष मिले इसके बाद 2 अक्टूबर को विश्नोई समाज ने इस मामले में सलमान खान के खिलाफ़ पहली एफआईआर दर्ज कराई.

फिर चार और मामले दर्ज हुए सलमान के अलावा सैफ अली खान एक्ट्रेस सोनाली और तब्बू को भी आरोपी बनाया सलमान खान की गिरफ्तारी हुई और उन्हें जेल जाना पड़ा सलमान पर मुकदमे और जेल जाने के बावजूद बिश्नोई समाज के लोगों ने उन्हें माफ़ नहीं किया तो आखिर विश्नोई समाज के लिए काले हिरण का शिकार इतना परेशान करने वाला क्यों था इसको भी समझ लेते है विश्नोई समाज की नींव गुरु मंजेश्वर यानी की गुरु मंजेश्वर या जाम्भो जी महाराज रखी.

और साथ ही साथ उन्हें अपने समाज के लिए 29 नियम बनाएँ जिसमें शुद्ध शाकाहार से लेकर पर्यावरण और पशु पक्षियों की रक्षा जैसे वचन शामिल हैं गुरु जम्भेश्वर के बाद विश्नोई समाज के लोगों ने उनके 29 वचनों को अपने दिल से लगाकर रखा जोधपुर बीकानेर और उसके आसपास रहने वाले विश्नोई समाज के लोगों से रेगिस्तानी इलाके में पाया जाने वाले काले हिरण के संरक्षण के लिए काफी ज्यादा मशहूर है और एक तरीके से उनकी पूजा करते है जब सलमान खान का नाम काले हिरण के शिकार में आया.

तो उन्हें बड़ा झटका लगा और आहत महसूस किया विश्नोई समाज ने सलमान खान के पूरे मामले पर समाज के सामने माफी भी मांगने की शर्त रखी कहा कि वो बीकानेर के मुक्तिधाम मुकाम यानि की आकर समाज के बुजुर्गों के सामने अपनी गलती स्वीकार कर लें तब उन्हें माफ़ करने पर विचार किया जा सकता है सलमान ने न तो माफी मांगी नहीं विश्नोई समाज ने उन्हें माफ़ किया फिर 2018 में पहली बार सलमान खान और ब्लैक बक केस में लॉरेंस विश्नोई की एंट्री हुई जिसने अब तक अपराध की दुनिया में ठीक ठाक नाम कमा लिया था.

बिश्नोई समाज से आने वाले लॉरेंस विश्नोई ने ऐलान किया था कि काले हिरण के शिकार के लिए वो सलमान खान से बदला लेकर रहेगा और उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेगा साल 2022 में सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्ड*र केस में भी लॉरेंस का नाम है तब से वह जेल में बंद हैं लेकिन सलमान खान को नहीं भुला है सलमान पर हमला करवा चुका है और उनके पिता सलीम खान को भी उसने ध*मकी दे दी है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Reply