एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद मिल रही है सलमान खान को नसीहत, लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान को माफी मांग लेनी चाहिए ये नसीहत सलमान खान को मिली है आइये जान लेते हैं आखिर ये नसीहत सलमान खान को किसने दी है जी हाँ बाबा सिद्दीकी निधन मामले में बीजेपी नेता ने सलमान खान से कहा आपके प्रति विश्नोई समाज में लंबे समय से जो आक्रोश है उसे आप मिटा सकते हैं व्यक्ति से गलती हो जाती है.
आप बड़े अभिनेता हैं] देश में बड़ी संख्या लोग आपसे प्रेम करते हैं भाईजान को सलाह देते हुए बीजेपी के एक नेता ने यह कहा हैं जी हाँ उनका नाम है हरनाथ सिंह यादव जी हाँ हरनाथ सिंह यादव ने ये कहाँ है सलमान खान से नसीहत उन्हें देते हुए कि उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए की हाँ इस पूरे मामले पर सलमान खान से माफी मांगने को कहते हुए बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद और सीनियर नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान को लेकर एक पोस्ट किया.
और कहा प्रिय सलमान खान काला हिरण जिसे विश्नोई समाज देवता मानता है काला हिरण को आप जानते हैं उसकी पूजा करता है विश्नोई समाज, उसका आपने शिकार किया और उसे पकाकर खा लिया उसके कारण विश्नोई समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं और आपके प्रति विश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है और व्यक्ति से गलती हो जाती है आप बड़े अभिनेता हैं देश में बड़ी संख्या के लोग आपसे स्नेह करते हैं.
मेरा आपको सदैव परामर्श है कि आपको विश्व समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए विश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए सलमान खान जिन्होंने काला हिरण मामले में चुप्पी बनाकर रखी थी उन्हें विष्णु समाज जो देवता मानता है उसकी पूजा करता है उसके लिए सलमान खान के पीछे पड़ा है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं