लॉरेश बिश्नोई की धमकी से डरे मुन्नवर फारूखी, रातों-रात छोड़ा देश, सलमान खान से भी तोड़ा नाता

लॉरेश बिश्नोई की धमकी से डरे मुन्नवर फारूखी, रातों-रात छोड़ा देश, सलमान खान से भी तोड़ा नाता

Munawar Faruqui : हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, जिसके बाद से सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच, खबर सामने आई की स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस- 17 विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) भी इस गैंग के निशाने पर आ गए हैं। आपको बता दें,  मुनव्वर को भी लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी मिली है। जिसके बाद कॉमेडियन देश छोड़ कर चले गए है।

देश छोड़ बाहर गए Munawar Faruqui 

Munnawar Farooqui Scared Of Lauresh Bishnoi'S Threat, Left The Country Overnight

बाबा सिद्दिकी के मर्डर ने सेलेब्स की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) पर भी जान जाने का खतरा अब मंडराने लगा है, जिसके बाद कॉमेडियन की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। इसी बीच अब मुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो आराम से छुट्टियों का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल खबरों की मानें तो मुनव्वर फारूकी भारत छोड़कर चले गए हैं। मुनव्वर ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग डाला था जो कि दुबई का था।

Munawar की जान को खरता

Munnawar Farooqui Scared Of Lauresh Bishnoi'S Threat, Left The Country Overnight

मीडिया रेपोर्ट्स  के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि बिश्नोई गैंग से कॉमेडियन को खतरा हो सकता है। हालांकि खतरे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है, पुलिस और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। बिश्नोई गिरोह के कुछ सदस्यों ने पिछले महीने दिल्ली में उनकी हत्या का कथित प्रयास किया था और मुनव्वर का पीछा किया था। हालांकि, खुफिया एजेंसी को समय रहते इसकी जानकारी मिल गई थी और समय पर कार्रवाई से हमले को नाकाम करते हुए मुनव्वर को घटनास्थल से हटा दिया गया था।

क्यों निशाने पर Munawar Faruqui?

Munnawar Farooqui Scared Of Lauresh Bishnoi'S Threat, Left The Country Overnight

कहा जा रहा है कि मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने शो में हिंदी देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया था। यही वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग उनसे नाराज है। सितंबर में एक कार्यक्रम के दौरान गैंग के सदस्यों को मुनव्वर पर हमला करने का काम सौंपा गया था। वो मुंबई से एक ही फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे और उसी होटल में ठहरने की योजना बना रहे थे जहां मुनव्वर भी रुके थे। हालांकि पुलिस ने समय रहते इस प्लान को विफल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *