वहशी पति ने पहले बीवी के गले पर रखा पैर, फिर मुंह खुलवाकर किया घिनौना काम, डाल दिया…

वहशी पति ने पहले बीवी के गले पर रखा पैर, फिर मुंह खुलवाकर किया घिनौना काम, डाल दिया…

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रहे हैं। इसके बाद भी महिलाओं के साथ पुरुष समाज मारपीट सहित तमाम प्रकार के जुर्म करता आ रहा है। ऐसा की एक मामला मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर से सामने आया है। यहां पति ने पत्नी से अमानवीय तरीके से न केवल मारपीट की, बल्कि शौचालय सीट से निकालकर पेशाब भी पिलाया।

पति की अमानवीय हदें नहीं पूरी नहीं हुईं तो वह पत्नी को जान से मारने के लिए चाकू लेकर पीछे भी दौड़ा। पीड़िता ने जैसे-तैसे घर की छह फीट ऊंची दीवार कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस से शिकायत की। मामला जिला मुख्यालय सीहोर के अवधपुरी का है। सोशल मीडिया पर पति की मारपीट का वीडियो जमकर वायरल रहा है, इसमें पति अपनी पत्नी को बेरहमी से मार रहा है। पीड़ित पत्नी ने शिकायत महिला थाने में की है।

पीड़िता अंगूरी बाई ने बताया कि वह अवधपुरी कालोनी की निवासी है, उसका पति राजेंद्र मालवीय बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करता है। पति उसके साथ मारपीट किया, फिर उसे बाथरूम ले गया और शौचालय का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया। पीड़िता ने बताया कि उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने पति से तू कहकर बोल दिया था। पीड़िता का आरोप है कि वो पहले भी कोतवाली आई थी। शिकायत करने पर पुलिस ने उसे चलता कर दिया था। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *