‘विधायक दल की बैठक में होगा अगले CM का फैसला’, इस्तीफे की घोषणा कर बोले केजरीवाल….

‘विधायक दल की बैठक में होगा अगले CM का फैसला’, इस्तीफे की घोषणा कर बोले केजरीवाल….

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह दो दिन में सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि दिल्ली में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं.

केजरीवाल ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि मैं सीएम पद पर नहीं बैठूंगा. मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. कोई और नेता सीएम पद पर रहेगा. मैं और सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि विधायक दल की बैठक में अगले सीएम पर फैसला होगा. 

क्या बोले अरविंद केजरीवाल

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं. मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है, तब तक मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.’ केजरीवाल ने कहा, ‘कुछ लोग बोल रहे हैं, कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन लगाई है, पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कसर छोड़ी थी. केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की. इन कंडीशन को भी देख ली है.’

कहा-जल्द से जल्द कराए जाएं चुनाव

केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको लगता है केजरीवाल ईमानदार हैं तो जमकर वोट देना मेरे पक्ष में. फरवरी में चुनाव हैं. मेरी मांग कि चुनाव तुरंत कराएं जाएं. नवंबर में महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराएं जाएं. नए सीएम का चुनाव अगले 1-2 दिन में कराए जाएं. मनीष सिसोदिया ने भी कहा है कि वह भी डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे जब जनता की अदालत से चुनकर आ जाएं. ‘

बीजेपी को घेरा

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हम भाजपा के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं. उन्होंने कहा कि BJP के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे. केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं. ये हमारी ईमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *