शत्रुघ्न सिन्हा ने किया बेटी का कन्यादान तो क्या संपत्ति में बेटी को हिस्सा नहीं देंगे शॉटगन पापा के पास लगा है दौलत का अम्बार फिर भी बेटी को लेना पड़ा है उधार कर्ज के पैसे से खरीदा है सोनाक्षी ने बांद्रा में फ्लैट शॉकिंग है लेकिन एकदम सच भी है आखिर जहाँ 3 दिन पहले ही बॉलीवुड के शॉटगन याने की शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी इकलौती बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का मुस्लिम दामाद ज़ाहिर संग कन्यादान किया है तो अब इन सबके बीच इन खबरों का आना हर किसी के टेंशन को ग्रैप कर गया है.