प्रत्येक वर्ष देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं. लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर ऑफिसर बनते हैं. कई अभ्यर्थी यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन्स लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते हैं.
लेकिन यूपीएससी के इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की रुकावट बन जाते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में बहुत से ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. जिनके जवाब आसान होते हैं, लेकिन वह अजीबो गरीब तरीके से पूछे जाने के चलते अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाते हैं. कुछ ट्रिकी सवाल जो यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में भी पूछे जा चुके हैं.
सवाल: शरीर के किस हिस्से पर कभी भी पसीना नहीं आता है.
जवाब. होंठ
सवाल: सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
जवाब : – 7
सवाल: किस जानवर का दिल उसके सिर पर होता है.
जवाब: समुद्री केकड़ा
सवाल: क्या होगा जब पृथ्वी पर हवा न हो तो.
जवाब. हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % ऑक्सीजन होती है. नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं. बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधे नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन ही होगा.
सवाल: ऐसा क्या है जो गोल है लेकिन गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता हैं लेकिन सूरज नहीं?
जवाब: बल्ब.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो दिन-रात चलती रहती है?
जवाब: नदी.
सवाल: कौन से ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद हैं?
जवाब: शनि.
सवाल: DM का फुल फॉर्म बताएं?
जवाब: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट.
सवाल: CDO का फुल फॉर्म?
जवाब: चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर.
सवाल: रामायण के लेखक कौन थे?
जबाव: वाल्मिकि.
सवाल: CA की फ़ुल फ़ॉर्म क्या है?
जवाब: चार्टर्ड अकाउंटेंट.