कानपुर। कानपुर में मछरिया निवासी 22 वर्षीय युवती का विवाह 15 दिन पूर्व हुआ था। पांच दिन पहले विवाहिता ससुराल से मायके आई थी। रविवार को विवाहिता के सुसरालीजन उसे लेने के लिए आने वाले थे। तभी विवाहिता मौका देखकर घर के पास रहने वाले प्रेमी संग फरार हो गई। युवती के परिजन उसके प्रेमी के घर पहुंचे। घर पर उसके न मिलने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। काफी तलाश के बाद विवाहिता अपने प्रेमी संग टाटमिल में मिली। परिजन दोनों के लेकर नौबस्ता थाने पहुंचे और युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।
पुलिस ने पूछताछ की तो विवाहिता ने दुष्कर्म की बात नकारते हुए परिजनों पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया। करीब तीन घंटे चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद विवाहिता के परिजन प्रेमी संग शादी को राजी हो गए। थाना प्रभारी जगदीश कुमार पांडेय ने बताया कि युवती के प्रेम संबंध थे, दोनों पक्षों में बातचीत के बाद समझौता हो गया है।