जयपुर. जयपुर के बिंदायका इलाके में पुलिस ने एक खौफनाक केस दर्ज किया है। चौबीस साल की एक युवती के साथ उसके पति ने जो टॉर्चर किया उसे देकर पुलिस और डॉक्टर दोनों ही हैरान है। शादी को अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए और इन दो सालों में पति से परेशान होकर कई महीनों तक पत्नी अपने पीहर ही रही। कुछ दिन पहले पति ने टॉर्चर की सीमा लांघ दी और पत्नी की जान पर संकट आ गया। अब उसका इलाज जारी है और उधर पुलिस ने पति के खिलाफ धारा 377 में केस दर्ज किया है। साथ ही दहेज और अन्य धाराएं भी जोड़ी हैं।
दो साल पहले हुई थी शादी…
बिंदायका पुलिस ने बताया कि सरिता नाम की युवती की शादी नवम्बर 2021 में ओम प्रकाश नाम के शख्स के साथ हुई थी। शादी के तीन चार दिन तक पति और पत्नी में संबध नहीं बने तो पत्नी ने इस बारे में पति से पूछा। उसने कहा कि मुझे अभी कुछ समय चाहिए। सरिता को लगा पति को कोई समस्या है , उसने इसके बाद कुछ नहीं कहा और फिर कुछ दिन के बाद अपने पीहर चली गई। वहां से वापस लौटी तो भी पति ने दूरी बनाकर रखी।
बीवी को रोज खिला देता था नींद की गोली
कुछ दिन के बाद सवेरे उठने पर सरिता के सिर में दर्द रहने लगा। साथ ही कमर और आसपास के हिस्से में दर्द रहने लगा। उसने इस बारे में गंभीरता से सोचा तो पता चला कि पति अक्सर रात को उसे खाने में कोई दवा मिलाकर खिला देता है और फिर वह गहरी नींद में चली जाती है। सरिता ने अपने पर्चा बयान में पुलिस को बताया कि पति उसे अक्सर नींद की दवा देता और फिर उसके निजी अंगों को टॉर्चर करता। उसके साथ रात में मारपीट करता।
आरोपी ने बीवी के प्राइवेट पार्ट में डाल दी सीरिंज
महिला ने पति की इस घिनौनी हरकत के बारे में जब अपने सास ससुर और अन्य लोगों से इस बारे में बातचीत की तो सभी ने उसे कहा कि यह उसका वहम है। कुछ दिन पहले सरिता के गहरी नींद में होने पर पति ने उसके प्राइवेट पार्ट में बड़ी सीरिंज डाल दी। सवेरे उसे दर्द हुआ और खून रिसने लगा। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जरी कर उसके शरीर से एक सुई और एक प्लास्टिक का बैग निकाला गया। अब उसका इलाज जारी है और उसने पर्चा बयान पर पति और अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया है।