शादी डॉट कॉम से कर डालीं 50 से ज्यादा शादियां, 3 बच्चों का बाप निकला लड़कियों का शातिर शिकारी….

शादी डॉट कॉम से कर डालीं 50 से ज्यादा शादियां, 3 बच्चों का बाप निकला लड़कियों का शातिर शिकारी….

New Delhi:इंटरनेट भी क्या कमाल की चीज है। असल जिंदगी में अक्सर इंसान अपने ही घरवालों से सीधे मुंह बात नहीं करता लेकिन इंटरनेट पर देश के किसी दूसरे कोने में बैठे अनजान शख्स के सामने अपने दिल का हाल खोल कर रख देता है। इंसान की इस कमजोरी का फायदा उठाने वालों की भी कमी नहीं है। 

उन्हीं में से एक है दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में मौजूद मुकीम अय्यूब खान। मुकीम की उम्र करीब 38 साल है। वो रहने वाला तो यूपी के प्रतापगढ़ जिले का है लेकिन हिंदुस्तान भर में घूम-घूम कर लड़कियों को बेवकूफ बनाना उसका पेशा भी है और शौक भी। 

मुकीम इसके लिये शादी डॉट कॉम और जीवनसाथी डॉट कॉम जैसी वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करता है। ये शख्स कितना बड़ा कलाकार होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाइये कि वो अब तक 50 से ज्यादा लड़कियों और औरतों को शादी के नाम पर ठग चुका है बल्कि इनमें से कई के साथ शादी कर उन्हीं के घर में बतौर शौहर इनके साथ रह भी चुका है।

शादी डॉट कॉम से कर डालीं 50 से ज्यादा शादियां, 3 बच्चों का बाप निकला लड़कियों का शातिर शिकारी333

दिलचस्प बात ये है कि मुकीम की खुद की शादी 2014 में हुई थी और अपनी बीवी के साथ उसके तीन बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वो पिछले चार साल से घूम-घूम कर अलग-अलग सूबों में शादी के नाम पर औरतों और लड़कियों का शिकार कर रहा था। मुकीम का पहला शिकार बनी गुजरात के वडोदरा की रहने वाली एक तलाक शुदा महिला। 

मुकीम ने इस कामकाजी महिला को शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बना कर अपने जाल में फंसाया था। अपने प्रोफाइल में मुकीम ने खुद को एक सरकारी अफसर दिखाया जिसकी बीवी की मौत हो चुकी है और उसकी एक पांच साल की बेटी भी है।

 बातचीत के दौरान बड़ा दिल दिखाते हुए उसने महिला और उसके घरवालों को बताया कि उसे किसी चीज की कमी नहीं है बस अपनी बेटी के लिये वो एक मां चाहता है। महिला के घरवाले मुकीम की चिकनी चुपड़ी बातों में आ गए और उन्होंने अपनी बेटी की शादी उसके साथ कर दी। मुकीम इसके बाद वडोदरा शिफ्ट हो गया और इस महिला से शादी कर उसी के घर में घर-जमाई बन कर रहने लगा।

ऐसी मासूम महिलाओं को धोखा देने के बाद मुकीम अपना मोबाइल नंबर बदल देता और मेट्रिमोनियल साइट से प्रोफाइल डिलीट कर देता। ऐसे में शर्म और बदनामी के डर के चलते ये तलाकशुदा और विधवा महिलाएं पुलिस से शिकायत करना तो दूर अपने ही घरवालों से धोखा मिलने की बात छिपातीं। और इसके चलते मुकीम को ऐसी ही और महिलाओं को शिकार बनाने का मौका मिल जाता। 

अभी तक मुकीम के खिलाफ पुलिस ने चार सौ बीसी के कुल पांच मामले दर्ज किये हैं। जिनमें से दो मामले लखनऊ, एक दिल्ली, एक रायबरेली और एक यूपी के रामपुर में दर्ज है। कमाल की बात ये है कि मुकीम ने न सिर्फ बड़े घरों की तलाकशुदा महिलाओं को अपने जाल में फांसा बल्कि सरकारी नौकरी में बड़े ओहदे पर काम करने वाली महिलाएं, यहां तक कि एक महिला जज को भी ठीक इसी तरह धोखा दिया।

जब ये शिकायतें पुलिस के पास पहुंचीं तो दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल को मुकीम को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई। मगर मुकीम तक पहुंचना आसान नहीं था। वो लगातार अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन बदलता रहता। पुलिस जब तक उसे ट्रेस कर एक जगह पर पहुंचती तब तक वो दूसरी जगह निकल चुका होता। 

मगर लगातार सर्विलांस और मुखबिरों के नेटवर्क के जरिये आखिरकार पुलिस को पता चल गया कि मुकीम वडोदरा से दिल्ली आ रहा है और उसकी ट्रेन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही है। तो तय वक्त पर पुलिस टीम ने जाल बिछा कर लड़कियों के शिकारी को ट्रैप कर लिया। मुकीम को दिल्ली में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। 

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसकी शिकार हुई लड़कियों और महिलाओं की लिस्ट बना रही है। ताकि मुकीम के खिलाफ शिकायत लेकर उस पर नये मुकदमे दर्ज किये जाएं। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अब तक मुकीम अपने मुंह से उसका शिकार बनीं पचास से ज्यादा महिलाओं का नाम उगल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *