Wedding Procession : शादी-विवाह के कार्यक्रमों में हंगामे होना आम बात है. कभी बारातियों की तरफ से तो कभी दुल्हन पक्ष के लोगों की ओर से हंगामे कि बात होना आम बात है. लेकिन कभी किसी शादी में मटन को लेकर हंगामा होना आपने कभी नहीं सुना होगा. असल में एक शादी में बारात (Wedding Procession) में मटन के लिए हंगामा शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि बारातियों ने दुल्हन के बिना बारात वापिस कर दी थी. दोनों तरफ से भयंकर हंगामा हुआ था. इसी दौरान बारात वापिस शादी से रवाना हो गई थी. लेकिन इसके बाद दुल्हन ने जो कदम उठाया था उसकी तरफ तारीफ़ हो रही है.
मटन ना मिलने पर बारातियों ने किया हंगामा
बारातियों ने दुल्हन की तरफ से लोगों के घर हंगामा शुरू कर दिए. शादी में दोनों तरफ से हंगामा हुआ. अनबन के बीच बारात (Wedding Procession) से लड़के वाले वापिस चले गए. इसके बाद अपनी शादी में दुल्हन ने एक बड़ा कदम उठाया और उसने शादी से इनकार करते हुए नाराजगी जताई. इस फैसले का समर्थन उनके मां-बाप ने भी किया. बता दें यह मामला हजारीबाग के चौपारण के गोविंदपुरटांड गांव का है जहां एक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसके पीछे की वजह मटन हो सकता है ये किसी ने सोचा नहीं था.
झांरखड के एक गांव में बारातियों ने किया जोरदार हंगामा
कोडरमा जिले के गवनपुर कांको निवासी प्रह्लाद गिरि की बेटी की शादी गोविंदपुरटांड़ गांव में रहने वाले रामकृत गिरि के बेटे से तय हुई थी. मंगलवार की रात बारात (Wedding Procession) गोविंदपुरटांड उपनगर पहुंची जहां जयमाला के बाद बाराती खाना खाने बैठे. भोजन के दौरान मटन देने में देरी हो गई. इसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया. बारातियों ने दुल्हन पक्ष के साथ मिलकर बहस शुरू कर दी. दोनों तरफ से बहुत हंगामा हुआ था. इसी दौरान बारात से जगह-जगह बहस बाजी शुरू हो गई थी.
मटन ना मिलने पर दूल्हे ने बिना दुल्हन लौटाई बारात
जानकारी के अनुसार चौपारण मंदिर गोविंदपुरटांड गांव में एक विवाह समारोह में मटन खाने को लेकर बारातियों ने हंगामा किया. इस दौरान बारातियों (Wedding Procession) और दुल्हन पक्ष में जोरदार हंगामा हुआ. कुछ बाराती दूल्हे को साथ लेकर चले गए. हालांकि बाद में दोनों की शादी कैंसिल हो गई, लेकिन दुल्हन ने इस शादी को मना कर दिया.
इसके बाद बारात बिना दुल्हन के वापस चली गई. उसके बाद धीरे-धीरे सब लोग एक-दूसरे से झगड़ा कर वापिस चले गए थे. फिर बारातियों ने ना आऊ देखा ना ताऊ दनादन घराती पर हमला करने लगे. हालात खराब होने पर दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया फिर सभी बारातियों (Wedding Procession) को वापस लौटना पड़ा.
दुल्हन ने भी बाद में शादी से किया मना
लड़की के इस कदम की अब पूरे इलाके में तारिफ हो रही है. जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में मटन खाने को लेकर बारातियों (Wedding Procession) ने लड़ाई शुरू कर दी थी. इस दौरान बाराती और दुल्हन पक्ष में जोरदार हंगामा हुआ.